छोटे उद्यम लगाने के लिए नैनो उद्यम योजना से मिलेगी मदद, नैनीताल के 600 उद्यमी होंगे लाभान्वित

एमएसवाई के तहत अब अति सूक्ष्म उद्यम को भी शामिल कर लिया गया है। एमएसवाई अति सूक्ष्म (नैनो) उद्यम योजना के तहत 10 से 15 हजार की लागत वाले प्रोजेक्ट शामिल होंगे। प्रदेश सरकार ने अगले तीन साल में 20 हजार लोगों को लाभान्वित करने का लक्ष्य रखा है।

By Prashant MishraEdited By: Publish:Fri, 06 Aug 2021 06:07 AM (IST) Updated:Fri, 06 Aug 2021 06:07 AM (IST)
छोटे उद्यम लगाने के लिए नैनो उद्यम योजना से मिलेगी मदद, नैनीताल के 600 उद्यमी होंगे लाभान्वित
योजना के अगस्त में ही शुरू होने की संभावना है।

गणेश पांडे, हल्द्वानी। मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना (एमएसवाई) के तहत अब अति सूक्ष्म उद्यम को भी शामिल कर लिया गया है। एमएसवाई अति सूक्ष्म (नैनो) उद्यम योजना के तहत 10 से 15 हजार की लागत वाले प्रोजेक्ट शामिल होंगे। प्रदेश सरकार ने अगले तीन साल में 20 हजार लोगों को लाभान्वित करने का लक्ष्य रखा है। इस साल नैनीताल जिले में 600 व प्रदेश में सात हजार उद्यमी लाभान्वित होंगे।

योजना शहर से बाहरी क्षेत्रों के लिए है। अति सूक्ष्म (नैनो) उद्यम योजना के तहत बैंकों के माध्यम से अधिकतम 10 हजार रुपये का लोन दिया जाएगा। स्वीकृत लोन के सापेक्ष 50 प्रतिशत या अधिकतम पांच हजार रुपये अनुदान राज्य सरकार देगी। उद्यमी को तीन साल के भीतर लोन अदा करना होगा। स्वीकृत लोन के सापेक्ष बैंक उद्यमी की किसी संपत्ति को बंधक नहीं रखेंगे। अनुसुचित जाति, जनजाति, महिला व दिव्यांगजन उद्यमियों को एक हजार रुपये खुद की मार्जिन मनी लगानी होगी। सामान्य श्रेणी के उद्यमी को 12400 रुपये तक परियोजना लागत होने पर 2400 रुपये मार्जिन मनी देनी होगी। प्रोजेक्ट लागत 12400 से अधिक होने पर 10 हजार बैंक लोन स्वीकृत होगा। जबकि शेष राशि मार्जिन मनी समझी जाएगी। योजना के अगस्त में ही शुरू होने की संभावना है।

योजना के दायरे में ये उद्यम आएंगे

सब्जी व फल विक्रेता, फास्ट फूड, चाय, पकौड़ा, ब्रेड, अंडा आदि की बिक्री, दर्जीगिरी, प्लंबर, इलेक्ट्रीशियन, मोबाइल रिपेयङ्क्षरग, मोबाइल रिचार्ज, ब्यूटी पार्लर, सिलाई-बुनाई, बुक बाईडिंग, स्क्रीन प्रिंटिंग, चूड़ी बिक्री, धूप-अगरबत्ती निर्माण, झाडू निर्माण, ङ्क्षरगाल कार्य, पेपर बैग निर्माण, कैंडल निर्माण, मशरूम उत्पादन, सब्जी उत्पादन, फूल बिक्री, चिकन-बेकरी, कारपेंटर, लोहारगिरी आदि।

जीएम जिला उद्योग केंद्र हल्द्वानी विपिन कुमार ने बताया ऐसे लोग जो छोटे स्तर पर उद्यम शुरू करना चाहते हैं, उनके लिए नैनो उद्यम योजना लाने की कवायद शासन स्तर पर चल रही है। योजना ग्रामीण क्षेत्रों के लिए मददगार साबित होगी।

chat bot
आपका साथी