चोरी और गायब हुए 166 मोबाइल फोन नैनीताल पुलिस ने किए बरामद

मोबाइल फोन लोगों का दाहिना हाथ हो गया है। ऐसे में लोग मोबाइल फोन हर समय अपने साथ रखते हैं। जिससे उनकी आवश्यकताएं पूरी होते रहे। लेकिन कई बार लोग मोबाइल फोन कहीं रखकर भूल जाते हैं अन्यथा उसे चोरी कर लिया जाता है।

By Skand ShuklaEdited By: Publish:Tue, 17 Aug 2021 12:20 PM (IST) Updated:Tue, 17 Aug 2021 12:20 PM (IST)
चोरी और गायब हुए 166 मोबाइल फोन नैनीताल पुलिस ने किए बरामद
चोरी और गायब हुए 166 मोबाइल फोन नैनीताल पुलिस ने किए बरामद

जागरण संवाददाता, हल्द्वानी : मोबाइल फोन लोगों का दाहिना हाथ हो गया है। ऐसे में लोग मोबाइल फोन हर समय अपने साथ रखते हैं। जिससे उनकी आवश्यकताएं पूरी होते रहे। लेकिन कई बार लोग मोबाइल फोन कहीं रखकर भूल जाते हैं, अन्यथा उसे चोरी कर लिया जाता है। जिसकी रिपोर्ट पुलिस थाने में लिखाई जाती है। पुलिस ने चोरी हुई या गुम हुए ऐसे ही 166 मोबाइल फोन बरामद किए हैं। जिन्हें उनके स्वामियों तक पहुंचाने का प्रयास किया जा रहा है।

नैनीताल जिले के विभिन्न क्षेत्रों में मोबाइल फोन चोरी की घटनाएं तेजी से बढ़ रही हैं। जिस तरह से मोबाइल फोन इस्तेमाल करने वालों की संख्या बढ़ी है। उसी तरह से चोरी होने के मामलों में भी वृद्धि हुई है। नियमित रूप से लोग पुलिस चौकी व थाने पहुंचकर चोरी किए हुए मोबाइल फोन के बारे में प्रार्थना पत्र दे रहे हैं। ऐसे में फोन का आईईएमआई नंबर नोट करके उसे सर्विलांस पर लगाया जा रहा है। जिसके आधार पर मोबाइल फोन की बरामदगी की जा रही है। मंगलवार 17 अगस्त को एसएसपी कार्यालय बहुद्देश्यीय भवन में मोबाइल सेल की टीम ने बरामद किए गए फोन की औपचारिकताएं पूरी की और उन्हें उनके असली स्वामियों तक पहुंचाने की कार्रवाई शुरू कर दी है।

मोबाइल फोन चोरों के बढ़े हौसले

मोबाइल फोन चोरी की घटनाओं के के बाद पुलिस चोरी हुआ फोन तो बरामद कर लेती है, लेकिन आरोपित गिरफ्त से बच जाते हैं। जिसका प्रमुख कारण है की फोन चोरी करने वाले आरोपितों के खिलाफ लोग मुकदमा नहीं दर्ज कराते हैं। पुलिस का कहना है कि लोग मोबाइल फोन के लिए अदालत के चक्कर नहीं काटना चाहते हैं। ऐसे में मोबाइल फोन मिल जाने के बाद आरोपितों के खिलाफ कार्रवाई नहीं हो पाती है। ऐसे में फोन चोरी करने वाले गैंग पर इसका कोई असर नहीं पड़ता है और वह चोरी की घटनाएं बदस्तूर जारी रखते हैं। जबकि पुलिस व प्रभावित पक्ष को इसके लिए आगे बढ़ कर कदम उठाना होगा। जिससे चोरी करने वालों को सबक सिखाया जा सके। अन्यथा मोबाइल फोन चोरी की घटनाएं कम होने का नाम नहीं लेंगी।

chat bot
आपका साथी