हल्द्वानी में 24 घंटे चलने वाला कोविड कंट्रोल रूम शुरू, जागरण पड़ताल में नहीं मिल सकी खाली बेड की जानकारी

जिला प्रशासन ने कंट्रोल रूम शुरू कर दिया है। यहां पर कोविड से संबंधित सभी तरह की जानकारी टेलीफोनिक उपलब्‍ध होगी। कंट्रोल रूम की गंभीरता परखने के लिए दैनिक जागरण के रिपोर्टर ने दिए गए नंबर पर बात की।

By Prashant MishraEdited By: Publish:Sat, 24 Apr 2021 09:23 AM (IST) Updated:Sat, 24 Apr 2021 09:23 AM (IST)
हल्द्वानी में 24 घंटे चलने वाला कोविड कंट्रोल रूम शुरू, जागरण पड़ताल में नहीं मिल सकी खाली बेड की जानकारी
05946-250044, 250077, 253850, 281234 पर काल कर मदद ली जा सकती है।

गणेश पांडे, हल्‍द्वानी। कोविड-19 के बढ़ते मामलों के बीच जनसुविधा के लिए जिला प्रशासन ने कंट्रोल रूम शुरू कर दिया है। यहां पर कोविड से संबंधित सभी तरह की जानकारी टेलीफोनिक उपलब्‍ध होगी। कंट्रोल रूम की गंभीरता परखने के लिए दैनिक जागरण के रिपोर्टर ने दिए गए नंबर पर बात की। कोविड के लिए आरक्षित शहर के किस निजी अस्‍पताल में क‍ितने बेड खाली हैं, कहां पर आसानी से बेड उपलब्‍ध हो सकता है जैसी जानकारी कंट्रोल रूम के पास नहीं है। अच्‍छी बात ये है क‍ि कर्मचारी फोन पर तत्‍काल रिस्‍पांस करते हैं। पेश है हमारे रिपोर्टर व कंट्रोल रूम कर्मी के बीच हुई बातचीत :

रिपोर्टर : हल्‍द्वानी के कौन-कौन से प्राइवेट अस्‍पताल में कोविड-19 का इलाज उपलब्‍ध है।

जवाब : एक मिनट होल्‍ड करें। कृष्‍णा हॉस्पिटल, साई हॉस्‍पि‍टल, नीलकंठ, बृजलाल, विवेकानंद, बाम्‍बे हॉस्पिटल, सेंट्रल हॉस्‍प‍िटल, सुबह अस्‍पताल, सिद्ध‍ि विनायक हॉस्पि‍टल।

रिपोर्टर : क्‍या ये पता चल पाएगा कि अभी किस अस्‍पताल में कितने बेड उपलब्‍ध हैं।

जवाब : एक्‍जेक्‍टली अभी ये नहीं बता पाएंगे। आज ही ये हॉस्‍प‍िटल एड हुए हैं। अभी हमारे सेक्‍टर मज‍िस्‍ट्रेट पहुंच नहीं पाए हैं। कल प्रशिक्षण के बाद वो आएंगे। फ‍िर ये सभी जानकारी कंट्रोल रूम से मि‍लने लगेगी।

रिपोर्टर : अन्‍य कौन-सी जानकारी कंट्रोल रूम से म‍िल सकती है।

जवाब : कंट्रोल रूम से कोविड से संबंधित हर जानकारी मिलेगी। जैसे किस क्षेत्र में कौन डाक्‍टर है। क्‍या ट्रीटमेंट हो रहा है। आरटीपीसीआर रिपोर्ट हो तो अपनी एसआरएफ आइडी बताकर यहां से रिपोर्ट पता कर सकते हैं।

रिपोर्टर : आरटीपीसीआर रिपोर्ट आने में क‍ितने दिन लग रहे।

जवाब : देखिए, वैसे तो तीन दिन में रिपोर्ट आ रही थी। आजकल सैंपलिंग का दबाव अध‍िक है, इस वजह से पांच दिन भी लग रहे हैं।

रिपोर्टर : कंट्रोल रूम में 24 घंटे फोन किया जा सकता है।

जवाब : जी, बिल्‍कुल। कंट्रोल रूम सप्‍ताह में सातों दिन व 24 घंटे चालू है।

धनपत व कांडपाल होंगे नोडल

सीडीओ व इंसीडेन्‍ट कमांडर कोविड-19 एसएस भंडारी ने बताया क‍ि

कोविड कंट्रोल रूम के लिए मुख्‍य कृषि अधिकारी डा धनपत कुमार, ईई लोनिवि एबी कांडपाल नोडल बनाए गए हैं। ज‍िला प्रोवेशन अधिकारी ब्‍योमा जैन, सहायक निदेशक डेयरी डीपी सिंह, कृषि एवं भूमि संरक्षण अधिकारी धीरज सिंह, सहायक श्रमायुक्त कमल जोशी सहयोगी अधिकारी होंगे। डीपीडी डा राजेश रंजन, सहायक निदेशक डेयरी भूपेंद्र सिंह बिष्‍ट को आरक्षित रखा गया है।

कंट्रोल रूम के नंबर

05946-250044, 250077, 253850, 281234

कोविड नियंत्रण को पर्यवेक्षक नियुक्‍त

जिला प्रशासन ने कोविड नियंत्रण सेंटर, स्‍टेजिंग एरिया, म‍िनी स्‍टेडियम में पर्यवेक्षक नियुक्‍त कर दिए हैं। सीडीओ एसएस भंडारी ने बताया कि सहायक निदेशक बचत अखिलेश कुमार शुक्ला (मोबाइल 9452463700) व मुख्‍य पशुचिक‍ित्‍साधिकारी पीएस भंडारी (मोबाइल 9756696810) नोडल अधिकारी होंगे। मुख्‍य प्रसार अधिकारी इंद्र सिंह हालसी, उप मुख्‍य पशुचिक‍ित्‍साधिकारी एमसी जोशी को आराक्षित रखा गया है।

Uttarakhand Flood Disaster: चमोली हादसे से संबंधित सभी सामग्री पढ़ने के लिए क्लिक करें

chat bot
आपका साथी