Nainital Corona Vaccination : कोरोना टीकाकरण अभियान तीसरे दिन भी जारी, हल्‍द्वानी में 190 को लगा कोरोना का टीका, 19 का निरस्त

तीसरे दिन के अभियान में 19 स्वास्थ्य कर्मियों का टीकाकरण निरस्त कर दिया गया। इनमें चार गर्भवती महिलाएं नौ स्तनपान कराने वाली महिलाएं शामिल रहीं। इसके अलावा बुखार इलाज प्रोटीन एलर्जी के चलते पांच लोगों का टीकाकरण नहीं हुआ।

By Prashant MishraEdited By: Publish:Tue, 19 Jan 2021 09:06 PM (IST) Updated:Tue, 19 Jan 2021 09:06 PM (IST)
Nainital Corona Vaccination : कोरोना टीकाकरण अभियान तीसरे दिन भी जारी, हल्‍द्वानी में 190 को लगा कोरोना का टीका, 19 का निरस्त
एक अन्य ने टीका लगाने से इन्कार कर दिया।

जागरण संवाददाता, हल्द्वानी : कोरोना टीकाकरण अभियान तीसरे दिन भी जारी रहा। जिले के तीन केंद्रों में मंगलवार को 190 स्वास्थ्य कर्मियों को कोरोना का टीका लगाया गया। 19 स्वास्थ्य कर्मियों का टीकाकरण निरस्त कर दिया गया। इनमें चार गर्भवती महिलाएं, नौ स्तनपान कराने वाली महिलाएं शामिल रहीं। इसके अलावा बुखार, इलाज, प्रोटीन एलर्जी के चलते पांच लोगों का टीकाकरण नहीं हुआ। एक अन्य ने टीका लगाने से इन्कार कर दिया।

राजकीय मेडिकल कालेज हल्द्वानी में मंगलवार सुबह 9.30 बजे से शुरू हुए टीकाकरण अभियान में 71 लोग टीका लगाने पहुंचे। लेक्चर थिएटर में बनाए गए टीकाकरण केंद्र में सबसे पहला टीका स्वास्थ्य कर्मी जय सिंह को लगा। इसके बाद टीकाकरण अभियान की नोडल डा. साधना अवस्थी, डा. मनोज गंगवार, डा. सुभाष जोशी, डा. वीरेंद्र सत्यवली ने कोरोना का टीका लगवाया। इन सभी ने फ्रंट लाइन कोरोना योद्धाओं से पूरे उत्साह के साथ टीका लगवाने की अपील की।

महिला अस्पताल में देरी से टीकाकरण शुरू हुआ। सुबह 10 बजे सबसे पहला टीका अस्पताल के वरिष्ठ फार्मासिस्ट राजेंद्र सिंह ऐरी को लगाया गया। इसके बाद दूसरा टीका चीफ फार्मासिस्ट नरेंद्र कुमार आजाद को लगा। दिनभर में 59 लोग टीका लगाने पहुंचे। वहीं, बीडी पांडे महिला अस्पताल नैनीताल में सुबह नौ बजे से शुरू हुए अभियान में 60 स्वास्थ्य कर्मियों ने टीका लगवाया।

chat bot
आपका साथी