सुमित हृदयेश ने दी 21 हजार की मदद, नैनीताल बैंक ने अस्पताल को दिए ऑक्सीजन कंसन्ट्रेटर

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी सदस्य व मंडी समिति के पूर्व अध्यक्ष सुमित हृदयेश से कोरोना काल में जरूरतमंदों की मदद के लिए 21 हजार रुपये की मदद दी है। सुमित ने मदद राशि का चेक टीम थाल सेवा को सौंपा और टीम के सदस्यों की सराहना की।

By Skand ShuklaEdited By: Publish:Sun, 16 May 2021 09:19 AM (IST) Updated:Sun, 16 May 2021 09:19 AM (IST)
सुमित हृदयेश ने दी 21 हजार की मदद, नैनीताल बैंक ने अस्पताल को दिए ऑक्सीजन कंसन्ट्रेटर
सुमित हृदयेश ने दी 21 हजार की मदद, नैनीताल बैंक ने अस्पताल को दिए ऑक्सीजन कंसन्ट्रेटर

हल्द्वानी, जागरण संवाददाता : अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी सदस्य व मंडी समिति के पूर्व अध्यक्ष सुमित हृदयेश से कोरोना काल में जरूरतमंदों की मदद के लिए 21 हजार रुपये की मदद दी है। सुमित ने मदद राशि का चेक टीम थाल सेवा को सौंपा और टीम के सदस्यों की सराहना की। लिटिल मिरेकल फाउंडेशन टीम थाल सेवा जरूरतमंदों को भोजन व अन्य राहत सामग्री पहुंचा रही है। टीम थाल सेवा, हल्द्वानी ऑनलाइन 2011 व वात्सल्य फाउंडेशन ने शनिवार को पर्वतीय क्षेत्रों के लिए 50 कोरोना दवा किट भेजी। अब तक 150 दवा किट वितरित हो चुकी हैं।

नैनीताल बैंक ने अस्पताल को दिए पांच ऑक्सीजन कंसन्ट्रेटर

हल्द्वानी: नैनीताल बैंक ने काॅरपोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व के तहत कोविड महामारी से लड़ने के लिए बीडी पांडे जिला अस्पताल नैनीताल को पांच ऑक्सीजन कंसन्ट्रेटर भेंट किए हैं। एसडीएम प्रतीक जैन व बीडी पांडे अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डा. केएस धामी की मौजूदगी में उपकरण भेंट किए गए। नैनीताल बैंक के अध्यक्ष दिनेश पंत, संचालक मंडल के सदस्य एनके चारी, विनीता शाह, जयदीप दत्ता रॉय, संजय मुदलियार, मनोज शर्मा की संस्तुति से बैंक ने कारपोरेट सामाजिक दायित्व के तहत महामारी से लड़ने के लिए चिकित्सा उपकरण दिए। इस दौरान पंत ने कहा कि संकट की घड़ी का मिलकर सामना करने की जरूरत है। हौसले से ही इसे परास्त किया जा सकता है। यहां डा. अनिरुद्ध गंगोला, सरस्वती खेतवाल, अरुण अग्रवाल, रमन गुप्ता, विवेक शाह, पृथ्वीराज सिंह नेगी, मनोज गंगोला आदि मौजूद रहे।

भाजपा जिलाध्यक्ष ने स्वास्थ्य कर्मियों का बढ़ाया हौसला

हल्द्वानी: भाजपा जिलाध्यक्ष प्रदीप बिष्ट ने शनिवार को एमबीपीजी काॅलेज स्थित कोविड वैक्सीनेशन सेंटर का जायजा लिया। उन्होंने टीकाकरण के लिए आए 18 साल से अधिक आयु के युवाओं से बात की और वैक्सीनेशन में लगे कर्मचारियों व सुरक्षा कर्मियों का हौसला बढ़ाया। इस दौरान भाजपा हल्द्वानी उत्तरी मंडल के नगर अध्यक्ष नवीन पंत, जिला महामंत्री कमलनयन जोशी, नगर महामंत्री ज्ञानेंद्र जोशी, प्रदेश संयोजक आइटी भुवन जोशी, पंकज जोशी आदि मौजूद रहे।

Uttarakhand Flood Disaster: चमोली हादसे से संबंधित सभी सामग्री पढ़ने के लिए क्लिक करें

chat bot
आपका साथी