भवाली में मल्टीस्टोरी पार्किंग की कवायद तेज, भूमि निरीक्षण को पहुंची टीम

एसडीएम प्रतीक जैन प्राधिकरण सचिव पंकज उपाध्याय ईओ ईश्वर ङ्क्षसह रावत व लोनिवि ईई एबी कांडपाल ने पटवारी प्रेम प्रकाश गोस्वामी के साथ भूमि का मौका मुआयना किया जिसमें नक्शे के मुताबिक भूमि सही पाई गई है। अब तेजी से काम आगे बढ़ेगा।

By Prashant MishraEdited By: Publish:Thu, 25 Feb 2021 11:51 AM (IST) Updated:Thu, 25 Feb 2021 11:51 AM (IST)
भवाली में मल्टीस्टोरी पार्किंग की कवायद तेज, भूमि निरीक्षण को पहुंची टीम
पालिकाध्यक्ष संजय वर्मा ने बताया कि भूमि का स्वामित्व स्पष्ट हो गया है।

जागरण संवाददाता, भवाली : नगर में मल्टीस्टोरी पाॢकंग बनाने की कवायद तेज हो गई है। बुधवार को पाॢकंग निर्माण व अन्य उपयोगी सुझाव के लिए डीएम की बनाई समिति ने पटवारी के साथ लकड़ी टाल की भूमि का मौका मुआयना किया।

नगर के मध्य लकड़ी टाल में मल्टीस्टोरी पार्किंग व लगभग 250 दुकानों की योजना प्रस्तावित की गई है। इसके लिए भूमि का स्वामित्व स्पष्ट करने व पाॢकंग के अतिरिक्त अन्य जनोपयोगी कार्य के लिए डीएम धीराज गब्र्याल ने समिति बनाई है, जिसे एक हफ्ते के भीतर रिपोर्ट देनी है।

इसके लिए बुधवार को एसडीएम प्रतीक जैन, प्राधिकरण सचिव पंकज उपाध्याय, ईओ ईश्वर ङ्क्षसह रावत व लोनिवि ईई एबी कांडपाल ने पटवारी प्रेम प्रकाश गोस्वामी के साथ भूमि का मौका मुआयना किया, जिसमें नक्शे के मुताबिक भूमि सही पाई गई है। समिति ने भीमताल रोड की तरफ सड़क किनारे बहने वाले नाले का भी जायजा लिया, जिसे पाटने की तैयारी पर भी सहमति बनाई गई। जल्द सड़क चौड़ीकरण के लिए लोनिवि नाले को पाटने के लिए प्रस्ताव बनाकर डीएम को सौंपेगा।

पालिकाध्यक्ष संजय वर्मा ने बताया कि भूमि का स्वामित्व स्पष्ट हो गया है। प्राधिकरण सचिव ने कहा है कि इस कार्ययोजना में धन की कमी नहीं होने दी जाएगी। पटवारी प्रेम प्रकाश गोस्वामी ने बताया कि भूमि की स्थिति स्पष्ट है। यहां लगभग 16 नाली भूमि है, जिसमें 12 नाली खाली है। चार नाली में सांस्कृतिक मंच समेत अन्य भवन हैं।

Uttarakhand Flood Disaster: चमोली हादसे से संबंधित सभी सामग्री पढ़ने के लिए क्लिक करें

chat bot
आपका साथी