हैडिय़ा गांव में बनेगा बहुउद्देशीय उपवन, जन संवाद कार्यक्रम में योजना पर लगी मुहर

ब्लाक प्रमुख डा. हरीश सिंह बिष्ट की अध्यक्षता में आयोजित जन संवाद कार्यक्रम में उपवन की कार्ययोजना पर चर्चा की गई। उपवन को एक रोजगारपरक योजना के तहत बनाया जाएगा। इसके तहत एक बगीचे का निर्माण होगा। पर्यटकों को उसी के अंदर लोक उत्पाद भी उपलब्ध होंगे।

By Prashant MishraEdited By: Publish:Wed, 17 Feb 2021 09:06 PM (IST) Updated:Wed, 17 Feb 2021 09:06 PM (IST)
हैडिय़ा गांव में बनेगा बहुउद्देशीय उपवन, जन संवाद कार्यक्रम में योजना पर लगी मुहर
भूमि का चयन होने के बाद कार्ययोजना को अंतिम रूप दे दिया जाएगा।

जागरण संवाददाता, भीमताल : भीमताल के समीप हैडिय़ा गांव में शीघ्र ही बहुउद्देशीय उपवन बनेगा। जिसकी कवायद शुरू हो गई है। ब्लाक प्रमुख डा. हरीश सिंह बिष्ट की अध्यक्षता में आयोजित जन संवाद कार्यक्रम में उपवन की कार्ययोजना पर चर्चा की गई। उपवन को एक रोजगारपरक योजना के तहत बनाया जाएगा। इसके तहत एक बगीचे का निर्माण होगा। बगीचे में आने वाले पर्यटकों को उसी के अंदर लोक उत्पाद भी उपलब्ध होंगे। उपवन में दुकानें भी बनेगी। जिससे स्थानीय लोगों को रोजगार से जोड़ा जाएगा। पलायन रोकने के लिए वहां विविध प्रकार के रोजगारपरख कार्यक्रम संचालित होंगे। महिला समूहों को भी  उत्पाद बेचने के लिये बाजार मिलेगा।

वहीं क्षेत्र की संस्कृति और लोक परिधान आदि की जानकारी भी लोगों को उपलब्ध कराई जायेगी। विभागीय सूत्रों की माने तो नैनीताल जनपद में यह पहला उपवन होगा। जिसमें भीमताल ब्लाक पूरे प्रदेश में अपनी पहचान बनाएगा। ब्लाक प्रमुख ने बताया कि साठ नाली में उपवन विकसित होगा। जिसके लिए विस्तृत कार्ययोजना बनाई जा रही है। भूमि का चयन होने के बाद कार्ययोजना को अंतिम रूप दे दिया जाएगा।

बैठक के दौरान मनरेगा के कार्यों की समीक्षा भी की गई। अधिकारियों से गांवों में ही लोंगों को अधिक से अधिक रोजगार उपलब्ध कराने को कहा गया। कृषि विभाग और पशुपालन विभाग की योजनाओं को प्रचार प्रसार कर अधिक से अधिक लोंगों को लाभांवित करने के निर्देश दिए गए। इस दौरान खंड विकास अधिकारी दिनेश दिगारी, वरिष्ठ पशु चिकित्साधिकारी  दीपाली लालवानी, कृषि अधिकारी ममता जोशी , कमल जोशी, मुकेश पलडिय़ा, उमेश पलडिय़ा आदि मौजूद थे।

Uttarakhand Flood Disaster: चमोली हादसे से संबंधित सभी सामग्री पढ़ने के लिए क्लिक करें

chat bot
आपका साथी