सांसद टम्टा और मंत्री चुफाल ने कोविड संक्रमण व व्यवस्थाओं की जानकारी ली

सांसद अजय टमटा द्वारा गुरुवार को पेयजल मंत्री विशन सिंह चूफाल के साथ जिला चिकित्सालय पिथौरागढ़ एवं जिला बेस चिकित्सालय पिथौरागढ़ का निरीक्षण कर कोविड संक्रमण के उपचार रोकथाम व मेडिकल व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया। कोविड संक्रमित व्यक्तियों के स्वास्थ्य उपचार आदि व्यवस्थाओं की जानकारी ली।

By Prashant MishraEdited By: Publish:Thu, 13 May 2021 05:56 PM (IST) Updated:Fri, 14 May 2021 01:57 PM (IST)
सांसद टम्टा और मंत्री चुफाल ने कोविड संक्रमण व व्यवस्थाओं की जानकारी ली
कहा कि आम जनता को लगातार वैक्सीनेशन हेतु भी जागरूक किया जाय।

जागरण संवाददाता, पिथौरागढ़। पिथौरागढ़ पंहुचे अल्मोड़ा संसदीय क्षेत्र के सांसद अजय टमटा द्वारा गुरुवार को  पेयजल मंत्री विशन सिंह चूफाल के साथ जिला चिकित्सालय पिथौरागढ़ एवं जिला बेस चिकित्सालय पिथौरागढ़ का निरीक्षण कर कोविड संक्रमण के उपचार, रोकथाम व मेडिकल व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया। इस दौरान उन्होंने जिलाधिकारी एवं मुख्य चिकित्साधिकारी पिथौरागढ़ से कोविड संक्रमित व्यक्तियों के स्वास्थ्य उपचार आदि हेतु की जा रही विभिन्न व्यवस्थाओं की जानकारी ली।

निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने अवगत कराया कि जिले में वर्तमान में ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट व आरटीपीसीआर लैब की स्थापना करना अति आवश्यकीय है जिसे स्थापित करने हेतु कार्यवाही गतिमान है। साथ ही उन्होंने कोविड मरीजों हेतु जम्बो ऑक्सीजन सिलेंडर भी उपलब्ध कराने की मांग की गई। जिस पर क्षेत्रीय सांसद ने कहा कि जिला चिकित्सालय पिथौरागढ़ को शीघ्र ही 100 जम्बो ऑक्सीजन सिलेंडर उपलब्ध कराए जाएंगे इस दौरान उन्होंने कहा कि जिले में कोरोना संक्रमण की रोकथाम हेतु सैम्पलिंग को बढ़ाया जाय। गांव स्तर पर आशा को पर्याप्त मात्रा में आवश्यक दवा, ऑक्सीमीटर उपलब्ध कराएं। कहा कि आम जनता को लगातार वैक्सीनेशन हेतु भी जागरूक किया जाय।

निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी आनन्द स्वरूप, मुख्य विकास अधिकारी अनुराधा पाल,अध्यक्ष नगर पालिका राजेन्द्र रावत, अध्यक्ष जिला सहकारी बैंक मनोज सामंत,अपर जिलाधिकारी आर डी पालीवाल, मुख्य चिकित्साधिकारी एच सी पंत,प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक डॉ के सी भट्ट,भाजपा जिलाध्यक्ष वीरेन्द्र वल्दिया, पूर्व दर्जा राज्य मंत्री महेंद्र  सिंह लुंठी,फकीर राम आदि उपस्थित रहे।

Uttarakhand Flood Disaster: चमोली हादसे से संबंधित सभी सामग्री पढ़ने के लिए क्लिक करें

chat bot
आपका साथी