वेंटीलेटर, प्लाज्मा सैपरेटर समेत अन्य उपकरणों की खरीब के लिए सांसद अजय भट्ट ने यूएसनगर को दिए 1.25 करोड़

सांसद अजय भट्ट ने ऊधमसिंह नगर जिले में स्वास्थ्य उपकरणों की खरीद के लिए 1.26 करोड़ दिए हैं। इस धनराशि से प्लाज्मा सैपरेटर ऑक्सीजन कंसट्रेटर पल्स ऑक्सीजन वेंटीलेटर आदि की खरीद होगी। सांसद भट्ट ने इससे पहले नैनीताल जिले को भी एक करोड़ से अधिक की निधि दी थी।

By Skand ShuklaEdited By: Publish:Tue, 18 May 2021 08:55 AM (IST) Updated:Tue, 18 May 2021 08:55 AM (IST)
वेंटीलेटर, प्लाज्मा सैपरेटर समेत अन्य उपकरणों की खरीब के लिए सांसद अजय भट्ट ने यूएसनगर को दिए 1.25 करोड़
वेंटीलेटर, प्लाज्मा सैपरेटर समेत अन्य उपकरणों की खरीब के लिए सांसद अजय भट्ट ने यूएसनगर को दिए 1.25 करोड़

हल्द्वानी, जागरण संवाददाता : सांसद अजय भट्ट ने ऊधमसिंह नगर जिले में स्वास्थ्य उपकरणों की खरीद के लिए 1.26 करोड़ रुपये दिए हैं। इस धनराशि से प्लाज्मा सैपरेटर, आॅक्सीजन कंसट्रेटर, पल्स ऑक्सीजन, वेंटीलेटर आदि की खरीद होगी। सांसद भट्ट ने इससे पहले नैनीताल जिले को भी एक करोड़ से अधिक की निधि दी थी।

सांसद भट्ट ने कहा कि कोविड महामारी से निपटने के लिए संसाधनों की कमी को आड़े नहीं आने दिया जाएगा। उन्होंने डीएम यूएसनगर को पत्र जारी करते हुए धनराशि तत्काल अवमुक्त करने के निर्देश दिए हैं। सांसद भट्ट के अनुसार 28 लाख से प्लाज्मा सैपरेटर मशीन, 43 लाख से वेंटीलेटर, चार लाख से आॅक्सीजन कंसंट्रेटर, 7.84 लाख से पल्स आॅक्सीमीटर, मोबाइल एक्सरे समेत अन्य उपकरण खरीदे जाएंगे। ऊधमसिंह नगर जिले में प्लाज्मा सैपरेटर मशीन स्थापित होने से प्लाज्मा दान करने वालों को किसी तरह की दिक्कत नहीं आएगी। सांसद ने लोगों से सावधानी बरतने व कोरोना के लक्षण उभरने पर जांच कराने की अपील की है।

Uttarakhand Flood Disaster: चमोली हादसे से संबंधित सभी सामग्री पढ़ने के लिए क्लिक करें

chat bot
आपका साथी