broke traffic rule सवा पांच साल में तीन लाख से अधिक लोगों ने तोड़ा ट्रैफिक रूल, वसूला गया साढ़े तीन करोड़ रुपये जुर्माना

यातायात नियम तोडऩे वालों पर कार्रवाई के लिए सड़क पर सीपीयू के उतरने के बाद अब तक तीन लाख से अधिक वाहन चालकों पर कार्रवाई की गई है। साथ ही साढ़े तीन करोड़ रुपये जुर्माना भी वसूला है।

By Skand ShuklaEdited By: Publish:Sat, 19 Oct 2019 07:50 PM (IST) Updated:Sun, 20 Oct 2019 12:16 PM (IST)
broke traffic rule सवा पांच साल में तीन लाख से अधिक लोगों ने तोड़ा ट्रैफिक रूल, वसूला गया साढ़े तीन करोड़ रुपये जुर्माना
broke traffic rule सवा पांच साल में तीन लाख से अधिक लोगों ने तोड़ा ट्रैफिक रूल, वसूला गया साढ़े तीन करोड़ रुपये जुर्माना

हल्द्वानी, जेएनएन : यातायात नियम तोडऩे वालों पर कार्रवाई के लिए सड़क पर सीपीयू के उतरने के बाद अब तक तीन लाख से अधिक वाहन चालकों पर कार्रवाई की गई है। यही नहीं सीपीयू ने यातायात नियम तोडऩे वालों से जुर्माने के रूप में साढ़े तीन करोड़ रुपये का राजस्व भी वसूला है। आरटीआइ के तहत मांगी गई जानकारी में इसका खुलासा हुआ है।

आरटीआइ कार्यकर्ता हेमंत गौनिया ने पुलिस महकमे से आरटीआइ के तहत सीपीयू के हल्द्वानी में आने के बाद से लेकर अब तक की गई कार्रवाई व वसूले गए जुमाने की जानकारी से मांगी थी। पुलिस महकमे ने ये जानकारी आरटीआइ कार्यकर्ता को दी है। इसके मुताबिक जून २०१५ में सीपीयू हल्द्वानी में स्थापित की गई थी। तब से १० अक्टूबर २०१९ तक सीपीयू ने ३०५२९९ चालकों पर यातायात नियम तोडऩे पर एमवी एक्ट के तहत कार्रवाई की। अब तक सीपीयू ने जुर्माने के रूप में ३,४१,३३००० रुपये की धनराशि वसूली है।

यह भी पढ़ें : कोसी हाईवे पर कार 100 मीटर खाई में गिरी, बाल-बाल बची चार जिंदगियां, घायल खुद चलकर पहुंचे अस्‍पताल

chat bot
आपका साथी