कुमाऊं में डाकघरों के चौथाई से अधिक पद रिक्त, लोगों को नहीं मिल पा रहीं समुचित सेेवा

नदीमुद्दीन ने डाक विभाग के लोक सूचना अधिकारी से उत्तराखंड के डाकघरों तथा उन्हें नियंत्रित व प्रबंधन करने वाले कार्यालयों में कर्मचारी अधिकारियों के स्वीकृत कार्यरत व रिक्त पदों की सूचना मांगी थी। कुमाऊं के तीनों मंडलों में 3170 स्वीकृत पदों के सापेक्ष केवल 2344 पदों पर अधिकारी-कर्मचारी कार्यरत हैं।

By Prashant MishraEdited By: Publish:Fri, 15 Oct 2021 06:11 AM (IST) Updated:Fri, 15 Oct 2021 06:11 AM (IST)
कुमाऊं में डाकघरों के चौथाई से अधिक पद रिक्त, लोगों को नहीं मिल पा रहीं समुचित सेेवा
इसके अतिरिक्त ग्रामीण डाक सेेवक केे कुल 2054 पदों में से 19 प्रतिशत 308 पद रिक्त हैं।

जागरण संवाददाता, काशीपुर : कुमाऊं के डाकघरों में समुचित रूप से डाक सेवाएं नहीं मिलने का एक प्रमुख कारण बड़ी संख्या में पद रिक्त होना भी हैै। कुमाऊं के तीनों अल्मोड़ा, नैैनीताल, पिथौरागढ़ डाक मंडलों के डाकघर अधीक्षकों की ओर से सूचना अधिकार कार्यकर्ता नदीमुद्दीन एडवोकेट को उपलब्ध कराई गई जानकारी मामला खुला।

नदीमुद्दीन ने डाक विभाग के लोक सूचना अधिकारी से उत्तराखंड के डाकघरों तथा उन्हें नियंत्रित व प्रबंधन करने वाले कार्यालयों में कर्मचारी अधिकारियों के स्वीकृत, कार्यरत व रिक्त पदों की सूचना मांगी थी।  जानकारी मिली कि कुमाऊं के तीनों मंडलों में कुल 3170 स्वीकृत पदों के सापेक्ष केवल 2344 पदों पर अधिकारी-कर्मचारी कार्यरत हैं। रिक्त पदों में ग्रुप ए, जिसमें प्रवर अधीक्षक डाकघर आदि आते हैं, का स्वीकृत एक पद रिक्त हैै। गु्रप बी के अधीक्षक डाकघर, डाक निरीक्षक, डाकघरों के वरिष्ठ अधिकारी आते हैैं। इनके कुल 92 में से 61 (66 प्रतिशत) पद रिक्त हैै। ग्रुप सी में डाकघरों के अधिकारी, कर्मचारी, पोस्टमैन आदि के पद आते हैं। कुल 907 में से 317 यानी 35 प्रतिशत पद रिक्त हैं। मल्टी टाङ्क्षस्कग सर्विस (एमटीएस), जिसमें पैैकर, लैैटर बॉक्स चपरासी, स्वीपर, फरास, चौकीदार आते हैैं, के 125 पदों में से 46 प्रतिशत यानी 58 रिक्त हैं। इसके अतिरिक्त ग्रामीण डाक सेेवक केे कुल 2054 पदों में से 19 प्रतिशत 308 पद रिक्त हैं। 

नैनीताल जिले में 355 पद रिक्त 

सूचना के अनुसार नैैनीताल डाक मंडल में कुल 1126 स्वीकृत पदों पर केवल 770 अधिकारी-कर्मचारी कार्यरत हैंैै। गु्रप ए के कुल एक पद में एक, गु्रप बी के कुल 36 स्वीकृत पदों में से 67 प्रतिशत यानी 24 पद, ग्रुप सी के 386 पदों में से 38 प्रतिशत यानी 145 पद तथा ग्रुप सी-एमटीएस के 74 पदों में से 36 प्रतिशत 47 पद रिक्त हैैं। ग्रामीण डाक सेवक के कुल 628 पदों में से 25 प्रतिशत यानी 158 पद रिक्त हैं। अल्मोडा में कुल 762 स्वीकृत पदों में से 636 पर अधिकारी-कर्मचारी कार्यरत हंै। रिक्त पदों में ग्रुप बी के 35 में से 24 (69 प्रतिशत), ग्रुप सी के 309 में से 102 (35 प्रतिशत) पद रिक्त है।

ग्रामीण डाक सेवकों के 418 में से सभी 418 पद कार्यरत हैं। पिथौरागढ़ मंडल ललित जोशी की ओर से नदीम को उपलब्ध कराई गई सूचना के अनुसार मंडल में 1292 स्वीकृत पदों में से 938 पर ही तैनाती है। इसमें ग्रुप बी के 21 पदों में से 13 (62 प्रतिशत), ग्रुप सी के 212 पदों में से 70 (33 प्रतिशत), ग्रुप सी-एमटीएस के 51 पदों में से 31 (61 प्रतिशत) तथा ग्रामीण डाक सेवकों के 1008 स्वीकृत पदों में से 240 (24 प्रतिशत) पद रिक्त हैैं।

chat bot
आपका साथी