Kumaon Weather Update : दो दिन पहले पहुंच सकता है मानसून, अच्छी पैदावार व पेयजल स्रोतों के रिचार्ज के लिए रहेगी फायदेमंद

दक्षिण-पश्चिम मानसून ने गुरुवार को केरल में दस्तक दे दी है। अगले 16 दिनों में महाराष्ट्र तेलंगाना पश्चिम बंगाल बिहार से होते हुए 20 जून को मानसून के उत्तराखंड में प्रवेश करने की उम्मीद है। सामान्य तौर पर 22 जून को मानसून उत्तराखंड पहुंचता है।

By Prashant MishraEdited By: Publish:Sat, 05 Jun 2021 07:11 AM (IST) Updated:Sat, 05 Jun 2021 07:11 AM (IST)
Kumaon Weather Update : दो दिन पहले पहुंच सकता है मानसून, अच्छी पैदावार व पेयजल स्रोतों के रिचार्ज के लिए रहेगी फायदेमंद
अगले दो दिन मैदानी इलाकों में मौसम शुष्क बने रहने की संभावना है।

जागरण संवाददाता, हल्द्वानी : दक्षिण-पश्चिम मानसून तय समय से दो दिन पहले उत्तराखंड में दस्तक दे सकता है। मौसम विभाग ने पूर्वानुमान जारी करते हुए कहा है कि राज्य में इस बार सामान्य (92-108) बारिश होगी। उत्तराखंड में पिछले साल सामान्य से 20 प्रतिशत कम बारिश हुई थी। दक्षिण-पश्चिम मानसून ने गुरुवार को केरल में दस्तक दे दी है। अगले 16 दिनों में महाराष्ट्र, तेलंगाना, पश्चिम बंगाल, बिहार से होते हुए 20 जून को मानसून के उत्तराखंड में प्रवेश करने की उम्मीद है। सामान्य तौर पर 22 जून को मानसून उत्तराखंड पहुंचता है।

जुलाई-अगस्त में होती है 68 फीसद बारिश

उत्तराखंड में मानसून 1176.9 मिमी बारिश कराता है। 68 प्रतिशत से अधिक बारिश जुलाई व अगस्त महीने में होती है। जबकि शेष 32 फीसद बारिश जून व सितंबर में होती है। अतिवृष्टि के कारण जुलाई व अगस्त का महीना कठिन गुजर सकता है। विशेषकर पर्वतीय क्षेत्रों में भूस्खलन, बादल फटने की घटनाएं चुनौतीपूर्ण रहेंगी। हालांकि अच्छी बारिश फसलों की पैदावार व पेयजल स्रोतों के रिचार्ज के लिए फायदेमंद रहेगी।

पिछले वर्षों में कब पहुंचा मानसून

2015 19 जून

2016 26 जून

2017 28 जून

2018 28 जून

2019 03 जुलाई

2020 23 जून

अगले दो दिन शुष्क रहेगा मौसम

तराई भाबर में मौसम शुष्क बना हुआ है। शुक्रवार को हल्द्वानी का अधिकतम तापमान 36 डिग्री व न्यूनतम 24 डिग्री रहा। अगले दो दिन मैदानी इलाकों में मौसम शुष्क बने रहने की संभावना है। पर्वतीय क्षेत्रों में आंशिक बादलों के बीच कहीं कहीं बूंदाबांदी हो सकती है। मौसम विज्ञानी रोहित थपलियाल का कहना है कि आइएमडी ने 20 जून को मानसून उत्तराखंड पहुंचने का पूर्वानुमान जताया है। राज्य में इस बार सामान्य बारिश रहेगी।

Uttarakhand Flood Disaster: चमोली हादसे से संबंधित सभी सामग्री पढ़ने के लिए क्लिक करें

chat bot
आपका साथी