ऊधमसिंहनगर के क्वारंटाइन सेंटर में महिला से दुष्कर्म की कोशिश के बाद अब हल्द्वानी में युवती से छेड़खानी

पहले ऊधमसिंहनगर जिले के क्वारंटाइन सेंटर में पुलिसकर्मी द्वारा महिला के साथ दुष्कर्म की कोशिश के बाद अब हल्द्वानी के क्वारंटाइन सेंटर छेड़खानी का माला सामने आया है।

By Skand ShuklaEdited By: Publish:Sun, 31 May 2020 12:25 PM (IST) Updated:Sun, 31 May 2020 12:25 PM (IST)
ऊधमसिंहनगर के क्वारंटाइन सेंटर में महिला से दुष्कर्म की कोशिश के बाद अब हल्द्वानी में युवती से छेड़खानी
ऊधमसिंहनगर के क्वारंटाइन सेंटर में महिला से दुष्कर्म की कोशिश के बाद अब हल्द्वानी में युवती से छेड़खानी

हल्द्वानी, जेएनएन : पहले ऊधमसिंहनगर जिले के क्वारंटाइन सेंटर में पुलिसकर्मी द्वारा महिला के साथ दुष्कर्म की कोशिश के बाद अब हल्द्वानी के क्वारंटाइन सेंटर छेड़खानी का माला सामने आया है। बताया जा रहा है कि हल्द्वानी के रामपुर रोड स्थित आनंदपुर गांव के प्राइमरी स्कूल में अकेली क्वारंटाइन युवती संग रविवार सुबह एक युवक ने छेड़खानी की है। उसने गलत नियत से युवती के पहनावे पर टिप्पणी करने के साथ गालीगलौज भी। युवती ने फोन पर इसकी सूचना प्रधान को दी। जिसके बाद गांव में हड़कंप मच गया। ड्यूटी पर तैनात शिक्षकों ने पुलिस को मौके पर बुलाया। फिलहाल आरोपित युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है। 

दून से लौटी युवती नौ दिनों से क्वारंटाइन 

आनन-फानन में बनाए गए क्वारंटाइन सेंटरों में सुरक्षा का जरा भी ख्याल नहीं रखा गया है। पिछले दिनों जागरण की पड़ताल में खुलासा हुआ था कि बागेश्वर में जंगल से सटे स्कूल को क्वारंटाइन सेंटर बनाया गया है। वहां अक्सर तेंदुए के दस्तक देने की खबरें आती रहती हैं। स्तब्ध करने वाली बात ये है कि उस क्वारंटाइन सेंटर में दरवाजा ही नहीं था। वहीं बेतालघाट के क्वांटाइन सेंटर में पांच साल की मासूम की मौत सांप के डसने से हो गई। क्वारंटाइन सेंटर में सुविधाओं के दावों की हकीकत बयां करती ये खबर देशभर में सुर्खियों में रही। वहीं अब युवती के साथ छेड़खानी की खबर ने क्वारंटाइन सेंटरों के सुरक्षा के दावों की पोल खोलकर रख दी है। 

सुरक्षा को लेकर पुहले भी युवती ने उठाया था सवाल  

आनंदपुर गांव स्थित गुंसाईपुर प्राइमरी स्कूल में दून से लौटी एक अकेली युवती पिछले नौ दिन से क्वारंटाइन है। उसने सुरक्षा कारणों का हवाला देकर पिछले दिनों ही क्वारंटाइन सेंटर में रहने से इन्कार कर दिया था। लेकिन संक्रमण की आशंका को देखते हुए परिजनों ने उसे समझाकर स्कूल में क्वारंटाइन रहने के लिए सहमत कर लिया था। परिवार का कोई एक सदस्य युवती की सुरक्षा में जाकर स्कूल के बरामदे में रात गुजारता था। लेकिन रविवार की सुबह साढ़े नौ बजे के करीब युवती ने पूर्व ग्राम प्रधान कुंदन बोहरा को फोन कर रोते हुए कहा कि अब वो यहां नहीं रहेगी।  उसने बताया कि गांव में काम करने वाला युवक आज स्कूल में धमक गया और छेड़खानी करने लगा। समझाने के बावजूद वह नहीं माना। इधर, सूचना पर आरटीओ चौकी इंचार्ज निर्मल लटवाल युवक को पकड़कर चौकी ले गए। बताया जा रहा है कि शिक्षक की तहरीर पर युवक पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा। 

सिपाही ने की थी दुष्कर्म की कोशिश 

पिछले दिनों ऊधमसिंहनगर जिले के किच्छा के पुलभट्टा के क्वारंटाइन सेंटर में महिला से पुलिसकर्मी द्वारा दुष्कर्म की कोशिश करने का सनसनीखेज मामला सामने आया था । दूसरे कमरे में क्वारंटाइन करने के बहाने पुलिसकर्मी महिला के साथ गलत हरकत करने की नियत से उसे अपने साथ ले जाने लगा था। विरोध करने पर मारपीट करने के साथ ही कपड़े फाड़ दिए थे। मामले की सूचना पर एसडीएम, सीओ सहित अधिजरी सेंटर पहुंच गए। परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर सिपाही को निलंबित कर दिया गया था ।

मंडियों में तीन से पांच रुपए किलो प्याज बेचने के लिए मजबूर हुए किसान 

जमरानी बांध को लेकर तेज हुई कवायद, शासन ने मांगी पेयजल योजना की डीपीआर  

chat bot
आपका साथी