सरकार के खिलाफ उपवास पर बैठे विधायक कुंजवाल, तहसील व डिग्री कालेज निर्माण के बजट रोकने पर नाराज

कांग्रेसराज में स्वीकृत लमगड़ा तहसील व महाविद्यालय भवन के लिए बजट रोके जाने से भड़के कुंजवाल ने 24 घंटे तक अन्न व जल ग्रहण नहीं किया। जिले भर के कांग्रेसियों ने रामलीला मैदान पहुंच समर्थन दिया। राज्य व केंद्र सरकार पर सौतेला व्यवहार अपनाने का आरोप लगाया।

By Prashant MishraEdited By: Publish:Mon, 22 Feb 2021 04:53 PM (IST) Updated:Mon, 22 Feb 2021 04:53 PM (IST)
सरकार के खिलाफ उपवास पर बैठे विधायक कुंजवाल, तहसील व डिग्री कालेज निर्माण के बजट रोकने पर नाराज
अब भी राज्य सरकार ने बजट जारी नहीं किया तो कांग्रेसी वृहद आंदोलन छेड़ेंगे।

जागरण संवाददाता, अल्मोड़ा : राज्य सरकार की उपेक्षा से नाराज पूर्व विधानसभा अध्यक्ष एवं विधायक जागेश्वर गोविंद सिंह कुंजवाल उपवास पर बैठ गए। कांग्रेसराज में स्वीकृत लमगड़ा तहसील व महाविद्यालय भवन के लिए बजट रोके जाने से भड़के कुंजवाल ने 24 घंटे तक अन्न व जल ग्रहण नहीं किया। जिले भर के कांग्रेसियों ने रामलीला मैदान पहुंच समर्थन दिया। राज्य व केंद्र सरकार पर कांग्रेसी विधायकों के साथ सौतेला व्यवहार अपनाने का आरोप लगाया। तंज कसे कि डबल इंजन की सरकार में विकास कार्य पूरी तरह ठप हो चुके हैं। उल्टा कांग्रेसराज में स्वीकृत योजनाओं व घोषणाओं को भी रोक दिया गया है।

पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत सोमवार को विधायक कुंजवाल समर्थकों के साथ लमगड़ा रामलीला मैदान में उपवास पर बैठ गए। दरअसल, हरीश रावत सरकार में लमगड़ा महाविद्यालय व तहसील को मंजूरी दी गई थी। नया भवन बनने तक दोनों का संचालन किराए के भवन में शुरू भी कर दिया गया। सत्ता बदलने के बाद मामला अधर में लटका गया। हालांकि सालभर पहले स्थानीय ग्रामीणों की मदद से तहसील व महाविद्यालय भवन के लिए भूमि चयन कर लिया गया। कुंजवाल का आरोप है कि अब त्रिवेंद्र सरकार ने बजट ही रोक दिया है। वरिष्ठ नेता कुंजवाल ने साफ कहा कि अब भी राज्य सरकार ने बजट जारी नहीं किया तो कांग्रेसी वृहद आंदोलन छेड़ेंगे।

Uttarakhand Flood Disaster: चमोली हादसे से संबंधित सभी सामग्री पढ़ने के लिए क्लिक करें

chat bot
आपका साथी