विधायक संजीव आर्या ने विकास कार्यों के लिए 15 लाख की घोषणा की, लगेंगे 40 सोलर लाइट

नैनीताल के विधायक संजीव आर्या ने न्याय पंचायत खुर्पाताल की ग्राम सभा मंगोली पहुंचकर जनसमस्याएं सुनीं। विधायक आर्य ने न्याय पंचायत क्षेत्र में विकास कार्यों के लिए विधायक निधि से 15 लाख रुपएए देने की घोषणा की। ब्लॉक प्रमुख ने 40 सोलर लाइट लगाने की घोषणा की।

By Edited By: Publish:Wed, 23 Sep 2020 05:43 AM (IST) Updated:Wed, 23 Sep 2020 08:05 AM (IST)
विधायक संजीव आर्या ने विकास कार्यों के लिए 15 लाख की घोषणा की, लगेंगे 40 सोलर लाइट
विधायक संजीव आर्या ने न्याय पंचायत खुर्पाताल की ग्राम सभा मंगोली पहुंचकर जनसमस्याएं सुनीं।

कालाढूंगी, जेएनएन : नैनीताल के विधायक संजीव आर्या ने न्याय पंचायत खुर्पाताल की ग्राम सभा मंगोली पहुंचकर जनसमस्याएं सुनीं। विधायक आर्य ने न्याय पंचायत क्षेत्र में विकास कार्यों के लिए विधायक निधि से 15 लाख रुपएए देने की घोषणा की। इस दौरान ब्लॉक प्रमुख हरीश बिष्ट ने सार्वजनिक स्थलों पर 40 सोलर लाइट लगाने की घोषणा की।

मंगलवार को मंगोली ग्रामसभा पहुंचने पर ग्रामीणों ने विधायक संजीव आर्य का गर्मजोशी से स्वागत किया। रामलीला मैदान पर ब्लॉक प्रमुख हरीश बिष्ट की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक आर्य ने मंगोली-भेवा मार्ग के लिए दो लाख, एएनएम सेंटर से मंगोली गांव के लिए दो लाख, मंगोली-जलालगांव से पतनौला मार्ग के लिए दो लाख, नवेधार मंगोली गांव के लिए दो लाख, खुर्पाताल ग्राम पंचायत व बजून बाजार के लिए सुलभ शौचालय के लिए तीन लाख, बजून श्मशान घाट के टिनशेड के लिए दो लाख, बजून पाटियाखान मार्ग के लिए दो लाख रुपये विधायक निधि से देने की घोषणा की।

ग्राम प्रधान प्रेमा महरा ने सिचांई नहर व क्षतिग्रस्त पेयजल लाइन को ठीक करने की मांग की। विधायक आर्य ने रौखड़ के ग्रामीणों को बताया मंगोली-दैचारी मार्ग को जल्द वन विभाग से स्वीकृति मिल जाएगी। इस दौरान लोनिवि,कृषि, उद्यान, विद्युत, जल संस्थान आदि विभागों के अधिकारी मौजूद रहे। कार्यक्रम में पूर्व जिपं सदस्य गणेश मेहरा, बीडीओ दिनेश दिगारी, बीडीसी मेंबर विक्रम कनवाल, ग्राम प्रधान निशा टम्टा, योगेश्वर जीना, माया, गिरधर बिष्ट, नीमा नेगी, मोहनी कनवाल, मीनाक्षी देवी, पुष्पा देवी, भाजपा मंडल अध्यक्ष आनंद सिंह बिष्ट, युवा मोर्चा अध्यक्ष नीरज मेहरा आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी