मासूम संग दरिंदगी : मासूम ने मां संग कोर्ट में दर्ज करवाए बयान

केवीएम स्कूल में पढ़ने वाली मासूम और उसकी मां ने सोमवार को कोर्ट में अपना बयाद दर्ज कराया।

By Edited By: Publish:Mon, 24 Sep 2018 10:42 PM (IST) Updated:Wed, 26 Sep 2018 08:47 AM (IST)
मासूम संग दरिंदगी : मासूम ने मां संग कोर्ट में दर्ज करवाए बयान
मासूम संग दरिंदगी : मासूम ने मां संग कोर्ट में दर्ज करवाए बयान
जागरण संवाददाता, हल्द्वानी : केवीएम स्कूल में पढ़ने वाली मासूम और उसकी मां ने सोमवार को कोर्ट में 164 के तहत कलमबंद बयान दर्ज करवाए। पुलिस अब स्कूल प्रबंधन से पूछताछ करने की तैयारी कर रही है। वहीं मेडिकल परीक्षण करने वाले चिकित्सक के बयान आज दर्ज होंगे। नर्सरी में पढ़ने वाली मासूम के साथ वैन के चालक-परिचालक द्वारा कई दिनों से छेड़खानी का प्रयास करने का खुलासा होने के बाद शहर में आक्रोश व्याप्त हो गया था। पुलिस ने तेजी दिखाते हुए 24 घंटे के बाद आरोपित चालक व परिचालक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। मामले की जांच कर रही एसआइ लता बिष्ट ने बताया कि सोमवार को पुलिस ने पीड़ित ब<स्हृद्द-क्तञ्जस्>ची व उसकी मां को साथ लेकर दोनों के बयान कोर्ट में दर्ज करवाए। आज मासूम का मेडिकल परीक्षण करने वाले सरकारी चिकित्सक के बयान होने हैं। परिजनों पर बनाया गया था दबाव पीड़ित मासूम हीरानगर स्थित केवीएम स्कूल में नर्सरी की छात्रा है। तीन दिन पूर्व बच्ची की तबियत खराब होने पर मां ने उसे तिकोनिया स्थित निजी नर्सिग होम में दिखाया था। चिकित्सीय परीक्षण व पूछताछ करने के बाद घटना का खुलासा हुआ। मामले की जानकारी पुलिस तक पहुंचने पर उन्होंने परिजनों से मुकदमा दर्ज करने को कहा, लेकिन उन्होंने मना कर दिया। काठगोदाम थाने में पुलिस दिनभर परिजनों को समझाती रही, लेकिन उन्होंने मुकदमा दर्ज कराने से इन्कार कर दिया था, जिसके बाद भोटिया पड़ाव निवासी समाजसेवी अनिल कुमार गुप्ता ने काठगोदाम थाने में पहुंचकर आरोपितों के खिलाफ कार्रवाई को लेकर तहरीर दी। वहीं पीड़ित परिजनों का कहना है कि स्कूल से आए तीन लोगों ने कार्रवाई न करने की चेतावनी दी थी।
chat bot
आपका साथी