स्कूल के दोनों गेट पर पांच घंटे तक हंगामा

मासूम के साथ घिनौनी हरकत को लेकर हीरानगर स्थित केवीएम स्कूल में शहरवासियों ने जमकर हंगामा किया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 22 Sep 2018 04:50 AM (IST) Updated:Sat, 22 Sep 2018 04:50 AM (IST)
स्कूल के दोनों गेट पर पांच घंटे तक हंगामा
स्कूल के दोनों गेट पर पांच घंटे तक हंगामा

जागरण संवाददाता, हल्द्वानी : मासूम के साथ घिनौनी हरकत को लेकर हीरानगर स्थित केवीएम स्कूल में शुक्रवार सुबह आक्रोशित लोगों का जमावड़ा लग गया। एबीवीपी व भाजयुमो से जुड़े तमाम युवकों ने पांच घंटे तक जमकर हंगामा किया। उनका आरोप था कि स्कूल प्रशासन ने सबकुछ जानते हुए भी पीड़ित परिवार की मदद नहीं की। इस वजह से प्रबंधन के खिलाफ भी कार्रवाई होनी चाहिए।

सुबह स्कूल में काफी संख्या में लोगों के पहुंचने पर तुरंत पुलिस को सूचना दी गई। इसके बाद कोतवाल विक्रम सिंह राठौर समेत चौकी-थानों की पुलिस वहां पहुंच गई। हालांकि दोनों गेट बंद होने के कारण भीड़ भीतर नहीं घुस सकी। जिसके बाद गेट पर नारेबाजी शुरू हो गई। लोगों का आरोप था कि बच्ची के साथ इस तरह की घटना होना स्कूल प्रशासन की चूक है। तमाम तरह के शुल्क वसूलने के बाद भी बच्चे सुरक्षित नहीं है। इस वजह से प्रबंधन के खिलाफ भी कार्रवाई होनी चाहिए। इस बीच सिटी मजिस्ट्रेट पंकज उपाध्याय, एसडीएम एपी बाजपेयी व सीओ दिनेश चंद्र ढौंडियाल भी मौके पर पहुंचकर प्रबंधन के बयान दर्ज किए। अब प्रशासन इस बात की जांच करेगा कि यह बच्ची के इस तरह का बर्ताव कब से किया जा रहा था। इस मामले में स्कूल के अन्य स्टॉफ की संलिप्तता का भी पता लगाया जाएगा। किसी अन्य की भूमिका सामने आने पर उसके खिलाफ भी कार्रवाई होगी। इस दौरान एसएसआई विजय मेहता, चौकी प्रभारी निर्मल लटवाल, कैलाश सिंह नेगी, राजेंद्र कुमार, पीएस नगरकोटी समेत फोर्स मौजूद रही। टूटते-टूटते बचा मेन गेट

शुक्रवार को अवकाश के बावजूद स्कूल टीचर कॉपी जांचने के लिए विद्यालय पहुंचे थे। वहीं, भीड़ के पहुंचने पर बवाल की आशंका से दोनों मुख्य गेट बंद कर दिए गए। काफी देर तक एबीवीपी व भाजयुमो से जुड़े युवा बाहर नारेबाजी करते रहे। इस बीच उन्होंने गेट तोड़ने की कोशिश शुरू कर दी। इसके अलावा कुछ दीवार फांदकर अंदर कूदने लगे। कड़ी मशक्कत के बाद एसएसआइ विजय मेहता व चौकी प्रभारी निर्मल लटवाल ने उन पर काबू पाया। प्रदर्शन करने वालों में प्रमोद बोरा, पान सिंह मेवाड़ी, चंद्र प्रकाश तिवारी, चंद्रशेखर जोशी, सुंदर चौहान, विपिन पांडे, वीरेंद्र बिष्ट, तरुण बिष्ट, हिमांशु, कार्तिक हर्बोला व प्रज्ञान शर्मा आदि शामिल रहे। टाइम लाइन :

:नौ बजे स्थानीय लोग स्कूल पहुंचे।

:साढ़े नौ बजे दोनों मुख्य गेट बंद कर दिए गए।

:11.30 बजे एबीवीपी-भाजयुमो कार्यकर्ता पहुंचे।

:12 बजे कोतवाल पहुंचे।

:12.50 सिटी मजिस्ट्रेट व सीओ पहुंचे।

:1.24 पर एसडीएम पहुंचे।

:1.27 पर प्रबंधन के बयान के दर्ज हुए।

साथ नहीं हो तो चूड़ी पहन लो

मासूम के साथ इस तरह की घटना के बाद स्कूल के बाहर स्थानीय महिलाओं ने भी प्रदर्शन किया। कहा कि इस तरह की घटना किसी के भी साथ हो सकती है। इसलिए विरोध मिलकर करना होगा। जो नहीं साथ में चूड़ी पहन लो हाथ में नारे महिलाओं द्वारा लगाए जा रहे थे। वैन में आया कभी भेजी ही नहीं

सुबह पुलिस प्रबंधन के बयान दर्ज करने को स्कूल पहुंची। प्रबंधन ने बताया कि बीमार होने के कारण सात दिन से आया अवकाश पर है। जिस पर मामले की जांचकर्ता एसआइ लता बिष्ट ने कहा कि जांच में पता चल चुका है कि वैन में आया कभी गई नहीं। इसके अलावा सीसीटीवी तक नहीं थे। जिस वैन में घटना हुई, पुलिस ने उसे कब्जे में ले लिया है। पांच मिनट में जवाब चाहिए

स्कूल प्रशासन द्वारा घटना को लेकर लिखित बयान देने में देरी होने पर पुलिस बिफर पड़ी। गुस्साई दारोगा ने कहा कि घटना की वजह से दो दिन सब लोग परेशान है। पांच मिनट में लिखित जवाब दो, जिसके बाद दूसरे कक्ष में बयान दर्ज हुए।

chat bot
आपका साथी