मध्यान्ह भोजन में बच्चों को पिलाया जाएगा दूध, ढाई लाख रुपये से कम आय वाले को भी मिलेगा उज्ज्वला गैस कनेक्शन

रावत ने कहा कि सरकारी स्कूलों में साढ़े सात लाख छात्र-छात्राओं को सप्ताह में चार दिन मिड डे मील के तहत आंचल का दूध भी पिलाया जाएगा।जिन्हें गैस कनेक्शन नहीं मिला यदि उनकी वार्षिक आय ढाई लाख रुपये से कम होगी तो उन्हें गैस कनेक्शन भी दिया जाएगा।

By Prashant MishraEdited By: Publish:Wed, 20 Jan 2021 08:36 PM (IST) Updated:Wed, 20 Jan 2021 09:51 PM (IST)
मध्यान्ह भोजन में बच्चों को पिलाया जाएगा दूध, ढाई लाख रुपये से कम आय वाले को भी मिलेगा उज्ज्वला गैस कनेक्शन
बताया कि मालधन महाविद्यालय के लिए भूमि मिल चुकी हे।

जागरण संवाददाता, रामनगर (नैनीताल) : सहकारिता राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार डा. धन सिंह रावत ने कहा कि सरकारी स्कूलों में साढ़े सात लाख छात्र-छात्राओं को सप्ताह में चार दिन मिड डे मील के तहत आंचल का दूध भी पिलाया जाएगा। इसके अलावा जिन्हें उज्‍ज्‍वला गैस कनेक्शन नहीं मिला यदि उनकी वार्षिक आय ढाई लाख रुपये से कम होगी, तो उन्हें गैस कनेक्शन भी दिया जाएगा। बुधवार को वह छोई गांव में दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ लालकुआं के दुग्ध अवशीतल केंद्र व सीसी मार्ग के लोकार्पण व ईटीपी प्लांट के शिलान्यास के कार्यक्रम में बोल रहे थे।  

उन्होंने बताया कि छोई दुग्ध केंद्र में नाबार्ड वित्त पोषित योजना से 60 लाख रुपये की लागत से प्लांट बनाया जा रहा है। इसके लगने से दूध को जल्द ठंडा करके आगे भेजा जा सकता है। छोई केंद्र में 16500 लीटर दूध प्रतिदिन एकत्र करके लालकुआं भेजा जाता है। बताया कि मालधन महाविद्यालय के लिए भूमि मिल चुकी हे। जल्द भूमि का शिलान्यास किया जाएगा। इस दौरान विधायक दीवान सिंह बिष्ट, मंडी समिति अध्यक्ष मान सिंह अधिकारी, विपिन जोशी, इंदर सिंह रावत, आनंद सिंह बिष्ट, जीवन सिंह नागन्याल, पूरन नैनवाल, वीरेंद्र रावत आदि थे।

chat bot
आपका साथी