आइएससी व आइसीएसई परीक्षाफल में मेधाओं ने लहराया परचम

आइएससी व आइसीएसई कक्षा 12वीं व 10वीं का बोर्ड परीक्षाफल सरोवर नगरी में शतप्रतिशत रहा। नगर में इस बोर्ड से संबद्ध चार विद्यालय हैं। सभी विद्यालयों का परीक्षाफल शत प्रतिशत रहा। सेंट जोजफ कॉलेज में 12वीं साइंस वर्ग में नकुल सिंह बिष्टï ने 93.75 अंक के साथ टॉप किया है।

By Prashant MishraEdited By: Publish:Sat, 24 Jul 2021 10:19 PM (IST) Updated:Sat, 24 Jul 2021 10:19 PM (IST)
आइएससी व आइसीएसई परीक्षाफल में मेधाओं ने लहराया परचम
सभी विद्यालयों का परीक्षाफल शत प्रतिशत रहा।

जागरण संवाददाता, नैनीताल : आइएससी व आइसीएसई कक्षा 12वीं व 10वीं का बोर्ड परीक्षाफल सरोवर नगरी में शतप्रतिशत रहा। नगर में इस बोर्ड से संबद्ध चार विद्यालय हैं। सभी विद्यालयों का परीक्षाफल शत प्रतिशत रहा।

ऑल सेंट्स कॉलेज में 12वीं में मुद्रिका अग्रवाल 99 प्रतिशत अंक के साथ विद्यालय व नगर टॉप किया है। जबकि श्रीया उपाध्याय 98.9 प्रतिशत अंकों केसाथ दूसरे व अन्विता गुप्ता ने 98.3 प्रतिशत अंक के साथ तीसरे स्थान पर रहे। जबकि इसी विद्यालय की जैत्री चट्टोपाध्याय 97.5 प्रतिशत, नैना अग्रवाल 96.5 प्रतिशत, अनुशिका जोशी 96.3 प्रतिशत, सुमित्रा पात्री 95.8 प्रतिशत, सचिता बिष्टï व यशिराज कृष्ण 94 प्रतिशत, वैशाली शर्मा जसप्रीत ग्रेवाल, जयश्री प्रताप जायसवाल आदि 93.8 प्रतिशत, वर्षिता साह 93.3 प्रतिशत अंक के साथ अव्वल रही। इसी विद्यालय में 10वीं में संभवी कुमारी ने 96.2 प्रतिशत अंक के साथ विद्यालय में प्रथम, नबीहा इमरान व जसलीन कौर 95 प्रतिशत के साथ संयुक्त रूप से द्वितीय, मोहिनी मित्तल 93.8 प्रतिशत के साथ तीसरे स्थान पर रही। इसके अलावा मंतिका पंत 93.2, गायत्री साह व नंदिनी जिंदल 93 प्रतिशत, अनन्या सिंह 92.8, अमरा हुसैन व कुहु खग्गर 92.6 प्रतिशत, फातिमा व स्वेच्छा ने 92 प्रतिशत आदि टॉप टेन सूची में रहे।

सेंट मैरी कॉलेज में 12वीं में सुखरीद कौर व अरुधंती साह 97 प्रतिशत के साथ संयुक्त रूप से टॉपर, अनुश्री गोयल 94.5 अंकों के साथ द्वितीय व तेंजिन चोत्सा 94 प्रतिशत अंक के साथ तीसरे, उत्कर्षा शर्मा 93.85 के साथ चौथे स्थान पर रही। 10वीं में अंशिका भंडारी 96 प्रतिशत अंक के साथ पहले, स्नेहा पाठक 95.8 प्रतिशत अंक के साथ दूसरे व प्रगति चंद्रा 95.4 प्रतिशत अंक के साथ तीसरे, ईया गुप्ता 95.20 प्रतिशत के साथ चौथे व शिवांगी कुमार 95 प्रतिशत के साथ पांचवें स्थान पर रहे। दसवीं में 87 व 12वीं में 73 छात्राएं अध्ययनरत थी।

शेरवुड कॉलेज में कक्षा 12वीं में कौशभ त्रिपाठी ने 94.75 प्रतिशत अंकों के साथ विद्यालय में पहला स्थान प्राप्त किया, तेजस्व टंडन, ईशीका गुप्ता व मन्नत कौर 93.5 फीसद के साथ संयुक्त रूप से दूसरे व निम्रल्या साह ने 93.25 के साथ विद्यालय में तीसरा स्थान प्राप्त किया। परीक्षा में 47 विद्यार्थी शामिल हुए थे। कक्षा 10वीं में विरेंद्र ने 97.60 फीसद के साथ विद्यालय में पहला स्थान प्राप्त किया, जबकि प्रत्युश राय 95 दूसरे, प्रक्शल जैन 95.80 तीसरे, सौरभ सिहं 94.20 चौथे व आकिब वारिस ने 94 प्रतिशत के साथ विद्यालय में पांचवा स्थान प्राप्त किया।

सेंट जोजफ में नकुल रहे टॉपर

सेंट जोजफ कॉलेज में 12वीं साइंस वर्ग में नकुल सिंह बिष्टï ने 93.75 प्रतिशत अंक के साथ विद्यालय टॉप किया है। अम्तुल के उप प्रधानाचार्य मनोज बिष्टï के पुत्र नकुल ने इस सफलता को अपने दिवंगत ताऊ कैलाश बिष्टï को समर्पित किया है। 10वीं में दक्ष पांडे 95 प्रतिशत अंकों के साथ विद्यालय में द्वितीय रहा। इधर छात्र-छात्राओं की सफलता पर सेंट जोजफ के प्रधानाचार्य ब्रदर हेक्टर पिंटों, शेरवुड के प्रधानाचार्य अमनदीप संधू, ऑल सेंट कॉलेज की प्रधानाचार्य किरन जरमाया, सेंट मैरी कॉलेज की सिस्ट मंजूशा आदि ने हर्ष जताते हुए बधाई दी है।

chat bot
आपका साथी