काउंटी क्रिकेट खेलने इंग्लैंड जाएंगे मयंक, उत्तराखंड की टीम से रणजी और सैयद मुस्ताक अली ट्रॉफी खेल चुके हैं

उत्तराखंड की टीम से सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी टी-20 में हैट्रिक लगाने वाले उत्तराखंड के पहले गेंदबाज हैं। इसके अलावा साल 2019 रणजी ट्रॉफ्री में वह सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बने थे। दैनिक जागरण से बातचीत में बताया कि काउंटी क्रिकेट 17 अप्रैल से शुरू हो गई है।

By Prashant MishraEdited By: Publish:Mon, 19 Apr 2021 11:55 PM (IST) Updated:Mon, 19 Apr 2021 11:55 PM (IST)
काउंटी क्रिकेट खेलने इंग्लैंड जाएंगे मयंक, उत्तराखंड की टीम से रणजी और सैयद मुस्ताक अली ट्रॉफी खेल चुके हैं
अगस्त तक काउंटी क्रिकेट खेलेंगे। जिसके बाद रणजी क्रिकेट कैंप के लिए उत्तराखंड क्रिकेट टीम के साथ जुड़ेंगे।

जागरण संवाददाता, हल्द्वानी : उत्तराखंड रणजी क्रिकेट खिलाड़ी मयंक मिश्रा काउंटी क्रिकेट खेलने इंग्लैंड जाएंगे। उनका चयन फिलाडेल्फिया क्रिकेट क्लब में हुआ है। मयंक 23 अप्रैल को रवाना होंगे।

मूल रूप से रुद्रपुर निवासी मयंक हल्द्वानी की एक क्रिकेट एकेडमी से जुड़े हुए हैं। वह 2018 से उत्तराखंड क्रिकेट टीम का हिस्सा हैं। अब तक वे रणजी, सैयद मुश्ताक अली ट्राफी जैसी प्रतियोगिताओं में उत्तराखंड की टीम से खेल चुके हैं। बाएं हाथ के स्पिन गेंदबाज मयंक बल्लेबाजी करते हुए कई अहम पारियां खेल चुके हैं। वह उत्तराखंड की टीम से सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी टी-20 में हैट्रिक लगाने वाले उत्तराखंड के पहले गेंदबाज हैं। इसके अलावा साल 2019 रणजी ट्रॉफ्री में वह सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बने थे। दैनिक जागरण से दूरभाष पर हुई बातचीत में मयंक ने बताया कि इंग्लैंड में काउंटी क्रिकेट 17 अप्रैल से शुरू हो गई है। वह 13 अप्रैल को इंग्लैंड के लिए रवाना होंगे। जिसके बाद सात मई को अपना पहला काउंटी मुकाबला खेलेंगे। अगस्त तक काउंटी क्रिकेट खेलेंगे। जिसके बाद रणजी क्रिकेट कैंप के लिए उत्तराखंड क्रिकेट टीम के साथ जुड़ेंगे। मयंक ने बताया कि काउंटी खेलकर उन्हें नया एक्सपीरिएंस मिलेगा। इसके लिए वे काफी उत्साहित हैं।

Uttarakhand Flood Disaster: चमोली हादसे से संबंधित सभी सामग्री पढ़ने के लिए क्लिक करें

chat bot
आपका साथी