तीन तलाक बोलकर महज पांच दिन में ही तोड़ शादी की डोर, पीडि़ता ने दर्ज कराया केस

प्रेम विवाह करने वाले युवक ने शक के चलते शादी के पांच दिन बाद ही युवती को तीन तलाक दे दिया। युवती ने कोतवाली में आरोपित के खिलाफ केस दर्ज कराया है। पुलिस मामले में जांच कर रही है।

By Skand ShuklaEdited By: Publish:Thu, 22 Jul 2021 08:43 AM (IST) Updated:Thu, 22 Jul 2021 08:43 AM (IST)
तीन तलाक बोलकर महज पांच दिन में ही तोड़ शादी की डोर, पीडि़ता ने दर्ज कराया केस
तीन तलाक बोलकर महज पांच दिन में ही तोड़ शादी की डोर, पीडि़ता ने दर्ज कराया केस

जागरण संवाददाता, काशीपुर : प्रेम विवाह करने वाले युवक ने शक के चलते शादी के पांच दिन बाद ही युवती को तीन तलाक दे दिया। युवती ने कोतवाली में आरोपित के खिलाफ केस दर्ज कराया है। पुलिस मामले में जांच कर रही है।

मोहल्ला अल्ली खां निवासी फरहीन पुत्री मोहम्मद इकराम ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उसका प्रेम विवाह कटोराताल के मोहल्ला तुफैल का बाग निवासी उस्मान पुत्र मोहम्मद उमर के साथ नौ जुलाई को हुआ था। 13 जुलाई की शाम वह दवा लेने गई। जब घर लौटी तो उस्मान ने शक करते हुए पिटाई कर दी। उसे जान से मारने की कोशिश भी की। बाद में तीन तलाक दे दिया। पुलिस ने तहरीर के आधार पर आरोपित के खिलाफ धारा 3/4 मुस्लिम महिला अधिनियम समेत 323, 506 आइपीसी में मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

कोतवाली पुलिस के अनुसार युवक और युवती ने पांच दिन पहले ही प्रेम विवाह किया था। विवाह के बाद दोनों के रिश्ते तनावपूर्ण हो गए। पत्नी पर शक करने के चलते पहले भी दोनों में कहासुनी हुई थी। इंस्पेक्टर कोतवाली जीबी जोशी ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। युवती ने तीन तलाक देने का आरोप लगाया है। पुलिस मामले की तह तक पहुंचने का प्रयास कर रही है।

chat bot
आपका साथी