जल संस्थान के कई पुराने घरेलू बकायेदार पानी पीकर हो गए लापता

जल संस्थान के कई पुराने घरेलू बकायेदार पानी पीकर लापता हो गए। मौके पर न तो उपभोक्ता मिलते हैं, और उनका घर।

By Skand ShuklaEdited By: Publish:Wed, 23 Jan 2019 01:20 PM (IST) Updated:Wed, 23 Jan 2019 01:20 PM (IST)
जल संस्थान के कई पुराने घरेलू बकायेदार पानी पीकर हो गए लापता
जल संस्थान के कई पुराने घरेलू बकायेदार पानी पीकर हो गए लापता

रामनगर, जेएनएन : जल संस्थान के कई पुराने घरेलू बकायेदार पानी पीकर लापता हो गए। मौके पर न तो उपभोक्ता मिलते हैं, और उनका घर। यही वजह है कि जल संस्थान का सरकारी व घरेलू उपभोक्ताओं पर दो करोड़ रुपये से अधिक का बकाया फंसा है। अब विभाग ने अपने मुख्यालय को गायब उपभोक्ताओं के मामले में पत्र भेजा है।

जल संस्थान का जनपद ऊधमसिंह नगर के जसपुर, अल्मोड़ा के सल्ट के अलावा नैनीताल जिले के रामनगर में कार्यक्षेत्र है। यदि रामनगर की बात करें तो अब तक सरकारी विभागों के अलावा घरेलू उपभोक्ताओं से जल संस्थान पानी के बिलों का अपना बकाया नहीं वसूल पाया है। जल संस्थान के आंकड़ों के मुताबिक सरकारी विभागों पर 45,58,134 रुपये तथा घरेलू बकाया 1,65,49,204 रुपये है। सरकारी बकाया मिलने की तो जल संस्थान को उम्मीद है। लेकिन कई घरेलू बकायेदार पानी पीकर गायब भी हो गए हैं।

जब भी विभाग उनके खिलाफ आरसी की कार्रवाई करता है तो नोटिस में पटवारी द्वारा मौके पर कई उपभोक्ताओं का पता नहीं लगने की बात लिख दी जाती है। अब तक करीब सौ बकायेदारोंं का मौके पर पता नहीं लग पाया है। हालांकि विभाग ने मार्च समाप्ति तक बकाया वसूलने की कार्रवाई शुरू कर दी है। विभागीय दो टीमों द्वारा नगर क्षेत्र में पांच हजार रुपये से अधिक के बकायेदारों से बकाया वसूलने की कार्रवाई की जा रही है।

कोसी निर्माण खंड             2,27,681 लाख रुपये

नगर पालिका                   8,38,081

लोनिवि                           6,66,476

सरकारी चिकित्सालय        1,52,624

रेलवे विभाग                     2,60,290

सीटीआर व वन विभाग      1,093,164

शिक्षा विभाग                   3,57,066

सिविल कोर्ट परिसर          1,10,385

तहसील विभाग                6,93,583

विद्युत विभाग                63,165   हजार रुपये

पशु चिकित्सालय            32,282

उद्यान सचल दल           63,155

कई उपभोक्‍ताओं की नहीं है जानकारी

केपी त्यागी, ईई जल संस्थान रामनगर ने बताया कि बकायेदार उपभोक्ताओं को आरसी भेजी जाती है। लेकिन कई उपभोक्ता ऐसे है, जिनका मौके पर अब तक पता नहीं लगा है। करीब सौ प्रकरण अब तक आ चुके हैं। ऐसे बकायेदार उपभोक्ताओं की जानकारी मुख्यालय को भेजी गई है।

यह भी पढ़ें : बिना बारिश के भी रिचार्ज होगी नैनी झील, आइएसडब्लूसी के साथ हुआ करार

chat bot
आपका साथी