हल्‍द्वानी में ग्रामीण व्यापार मंडल के मनीष अध्यक्ष, प्रताप बने महामंत्री

ग्रामीण इकाई मुखानी-कुसुमखेड़ा के चुनाव में मंगलवार को महामंत्री पद के प्रत्याशी इकबाल हुसैन ने नाम वापिस ले लिया। इससे सभी पदों पर एक-एक प्रत्याशी होने से निॢवरोध निर्वाचन हो गया है। बुधवार को 11 बजे मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रमोद तोलिया सभी पदाधिकारियों को निर्वाचन प्रमाणपत्र देंगे।

By Prashant MishraEdited By: Publish:Wed, 24 Feb 2021 01:32 PM (IST) Updated:Thu, 25 Feb 2021 09:15 AM (IST)
हल्‍द्वानी में ग्रामीण व्यापार मंडल के मनीष अध्यक्ष, प्रताप बने महामंत्री
नशे के कारोबार पर अंकुश लगाने, जाम की समस्या, बढ़ती चोरी की वारदातों पर लगाम कसने की मांग उठाई।

जागरण संवाददाता, हल्द्वानी : प्रांतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल ग्रामीण इकाई मुखानी-कुसुमखेड़ा के चुनाव में मंगलवार को महामंत्री पद के प्रत्याशी इकबाल हुसैन ने नाम वापिस ले लिया। इससे सभी पदों पर एक-एक प्रत्याशी होने से निॢवरोध निर्वाचन हो गया है।

अध्यक्ष पद पर मनीष कुमार अग्रवाल, महामंत्री पद पर प्रताप जोशी, कोषाध्यक्ष निशांत वर्मा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष चंद्रशेखर मौलावी, महिला उपाध्यक्ष भागीरथी जोशी, महिला सचिव मोनिका शर्मा, संगठन मंत्री गोविंद उपाध्याय, प्रचार मंत्री पद पर भूपेंद्र जोशी का निॢवरोध निर्वाचन हुआ है। बुधवार को 11 बजे मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रमोद तोलिया सभी पदाधिकारियों को निर्वाचन प्रमाणपत्र देंगे। नाम वापसी के दौरान मुख्य निर्वाचन अधिकारी के अलावा सहायक चुनाव अधिकारी भोला दत्त भट्ट, नंद किशोर कर्नाटक, जितेंद्र मेहता, सदस्यता प्रभारी पवन जोशी, जिलाध्यक्ष विपिन गुप्ता, जिला निर्वाचन अधिकारी रवैल सिंह आंनद, जिला महामंत्री हर्षवर्धन पांडे उपस्थिति रहे।

मंगलपड़ाव में नशे के कारोबार पर लगे अंकुश

देवभूमि उद्योग व्यापार मंडल जिला युवा इकाई के अध्यक्ष रवि गुप्ता के नेतृत्व में व्यापारियों के शिष्टमंडल ने मंगलवार को मंगलपड़ाव चौकी प्रभारी देवेंद्र सिंह बिष्ट से मुलाकात की। व्यापारियों ने नशे के कारोबार पर अंकुश लगाने, जाम की समस्या, बढ़ती चोरी की वारदातों पर लगाम कसने की मांग उठाई। शिष्टमंडल में संजय परगाई, विजय गुप्ता, रंजीत साहू, सुमित साहू, रितीन केसरवानी, विजय त्रिपाठी, सोनू सैनी आदि शामिल थे।

Uttarakhand Flood Disaster: चमोली हादसे से संबंधित सभी सामग्री पढ़ने के लिए क्लिक करें

chat bot
आपका साथी