फेसबुक से प्यार फिर तकरार, थाने में गुजारी रात, घर से नौकरी की बात कहकर निकली थी युवती

फेसबुक के जरिए उसकी दोस्ती हल्द्वानी के एक युवक से हुई। दोस्ती के बाद बातें प्यार में बदल गईं। तीन दिन पहले वह युवक से मिलने हल्द्वानी पहुंची। दो दिन उसे अपने साथ रखा लेकिन गुरुवार रात झगड़ा कर उसे भगा दिया। रात को मददगार बनकर उसे कोतवाली ले गए।

By Prashant MishraEdited By: Publish:Sat, 16 Oct 2021 02:57 PM (IST) Updated:Sat, 16 Oct 2021 02:57 PM (IST)
फेसबुक से प्यार फिर तकरार, थाने में गुजारी रात, घर से नौकरी की बात कहकर निकली थी युवती
शुक्रवार को युवती को स्वजनों को सौंपा जाएगा।

जागरण संवाददाता, हल्द्वानी : फेसबुक से दोस्ती के बाद एक युवती को हल्द्वानी के युवक से प्यार हो गया। वह मिलने हल्द्वानी पहुंच गई, मगर यहां दोनों में तकरार हो गई। झगड़े के बाद युवती को कोतवाली पहुंचकर रात गुजारनी पड़ी। रानीखेत निवासी युवती गुरुवार देर रात कोतवाली पहुंची। उसने बताया कि फेसबुक के जरिए उसकी दोस्ती हल्द्वानी के एक युवक से हुई। दोस्ती के बाद बातें प्यार में बदल गईं। तीन दिन पहले वह युवक से मिलने हल्द्वानी पहुंची। दो दिन उसे अपने साथ रखा लेकिन गुरुवार रात झगड़ा कर उसे भगा दिया। रात को दो युवक मददगार बनकर उसे कोतवाली ले गए, जहां उसने रात गुजारी। शुक्रवार सुबह सूचना पर वन स्टाप सेंटर की प्रबंधक सरोजनी जोशी भी कोतवाली पहुंच गईं। उन्होंने पुलिस की मदद से युवती के स्वजनों व युवक का पता लगाया। सरोजनी जोशी ने बताया कि युवती के स्वजनों से बात हो गई है। वह घर में नौकरी करने की बात कहकर निकली थी। कोतवाल अरुण कुमार सैनी ने बताया कि शुक्रवार को युवती को स्वजनों को सौंपा जाएगा।

महिला डाक्टर का लैपटाप व पर्स चुराने वाले गिरफ्तार

हल्द्वानी : महिला डाक्टर की स्कूटी से लैपटाप व पर्स चुराने के दो आरोपितों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपितों के पास लैपटाप, पर्स व चोरी में प्रयुक्त साइकिल बरामद की गई है।

मेडिकल कालेज के आवासीय भवन में रहने वाली महिला अस्पताल की पैथोलाजिस्ट डा. अनामिका यादव नौ अक्टूबर की शाम बाजार में खरीदारी करने गई थी। मंगलपड़ाव क्षेत्र में चोर उनकी स्कूटी में रखा बैग लेकर फरार हो गए थे। शिकायत के बाद भोटिया पड़ाव पुलिस चौकी टीम ने चोरों की तलाश शुरू कर दी थी। चौकी प्रभारी संजय बृजवाल ने बताया कि 30 से अधिक सीसीटीवी फुटेज चेक करने पर दो आरोपित दिखे। साइकिल पर सवार होकर आए दोनों आरोपित बैग लेकर फरार हो गए थे। चोरों ने अपना नाम दमुवाढूंगा निवासी अमर सिंह वर्मा व वीर सिंह बताया। टीम में एसआइ रविंद्र राणा, कांस्टेबल राजीव यादव, मोहन जुकरिया, प्रकाश बढ़ाल व संतोष शामिल रहे।

chat bot
आपका साथी