रामनगर में मॉर्निंग वाॅक पर निकले युवक पर तेंदुआ ने किया हमला, जख्‍मी युवक अस्‍पताल में भर्ती

अल्मोड़ा में जहां शनिवार देर शाम को तेंदुए ने मासूम को मार मार डाला वहीं नैनीताल जिले के रामनगर में मॉर्निंग वॉक करके घर लौट रहे युवक पर हमला कर बुरी तरह जख्मी कर दिया।

By Skand ShuklaEdited By: Publish:Sun, 20 Sep 2020 10:34 AM (IST) Updated:Sun, 20 Sep 2020 10:34 AM (IST)
रामनगर में मॉर्निंग वाॅक पर निकले युवक पर तेंदुआ ने किया हमला, जख्‍मी युवक अस्‍पताल में भर्ती
रामनगर में मॉर्निंग वाॅक पर निकले युवक पर तेंदुआ ने किया हमला, जख्‍मी युवक अस्‍पताल में भर्ती

रामनगर, जेएनएन : उत्तराखंड में मानव-वन्यजीव संघर्ष की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं। अल्मोड़ा में जहां शनिवार देर शाम को तेंदुए ने मासूम को मार मार डाला, वहीं नैनीताल जिले के रामनगर में मॉर्निंग वॉक करके घर लौट रहे युवक पर हमला कर बुरी तरह जख्मी कर दिया। घायल युवक को रामनगर चिकित्सालय में इलाज के लिए भर्ती कराया गया। जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है। ग्रामीणों ने पिजरा लगाकर तेंदुए को पकड़ने की गुहार लगाई है। ग्रामीणों ने घायल युवक के परिजनों को मुआवजा देने की मांग की है।

रामनगर में ग्राम ढिकुली निवासी 40 वर्षीय भास्कर छिम्वाल पुत्र गणेश छिमवाल रोज की तरह रविवार की सुबह मॉर्निंग वॉक कर वापस अपने घर जा रहा था। तभी पास में सिंचाई गूल के किनारे झडियों से घात लगाए बैठे तेंदुए ने भास्कर पर हमला बोल दिया । भास्कर के हल्ला मचाने पर आस पास के लोगों ने किसी तरह से उसे तेंदुए के चंगुल से छुड़ाया । उसे रामनगर चिकित्सालय लाया गया। जहां उसका उपचार चल रहा है। वहीं रामनगर वन प्रभाग कोसी रेंज के रेंजर ललित जोशी ने बताया कि वन विभाग की टीम को उक्त क्षेत्र में गश्त के लिए भेज दिया गया है। जिससे कि वहां रह रहे अन्य लोगों पर तेंदुआ हमला न कर सके।

chat bot
आपका साथी