uttarakhand lockdown : नेता प्रितपक्ष ने कहा, पार्षद व जनप्रतिनिधियों के माध्यम से बांटा जाए राशन

नेता प्रतिपक्ष ने बुधवार को दमुवाढूंगा इलाके में राशन वितरण सेंटर का निरीक्षण करने के साथ नाराजगी भी जताई। कहा कि घंटों लाइन में लगने के बावजूद लोगों को सामान नहीं मिल पा रहा।

By Skand ShuklaEdited By: Publish:Wed, 08 Apr 2020 03:17 PM (IST) Updated:Wed, 08 Apr 2020 03:17 PM (IST)
uttarakhand lockdown : नेता प्रितपक्ष ने कहा, पार्षद व जनप्रतिनिधियों के माध्यम से बांटा जाए राशन
uttarakhand lockdown : नेता प्रितपक्ष ने कहा, पार्षद व जनप्रतिनिधियों के माध्यम से बांटा जाए राशन

हल्द्वानी, जेएनएन : नेता प्रतिपक्ष ने बुधवार को दमुवाढूंगा इलाके में राशन वितरण सेंटर का निरीक्षण करने के साथ नाराजगी भी जताई। कहा कि घंटों लाइन में लगने के बावजूद लोगों को सामान नहीं मिल पा रहा। लिहाजा, पार्षदों व जनप्रतिनिधियों के माध्यम से घर-घर डिलीवरी का सिस्टम अपनाना चाहिए।

नेता प्रतिपक्ष डॉ. इंदिरा हृदयेश ने कहा कि दमवाढूंगा स्थित जेडीएम पब्लिक स्कूल में सुबह आठ बजे से राशन मिलना था। एक घंटा पहले ही लोग पहुँच गए थे। लेकिन 12 बजने पर भी व्यवस्थित तरीके से सामग्री नहीं वितरित हो पाई थी। वहीं, क्वीन्स पब्लिक स्कूल में 800 लोगों को राशन मुहैया होना था। हालांकि, साढ़े 12 बजे तक भी सामान नहीं पहुँच सका। जिसके बाद पटवारी ने लॉकडाउन नियम का हवाला देते हुए राशन वितरण से मना कर दिया। जिस वजह से सुबह से मदद के इंतजार में खड़े करीब 700-800 लोग मायूस होकर लौट गए। इंदिरा ने आरोप लगाया कि सरकारी राशन वितरण प्रणाली पूरी तरह से फेल हो चुकी। इससे लोगों के बीच आक्रोश बढेगा। क्योंकि अभी स्पष्ट नहीं है कि लॉकडाउन कब तक रहेगा।

यह भी पढ़ें

जिम काॅर्बेट पार्क में हाथियों के लिए बनाए गए आइसोलेशन वार्ड, महावत नहीं जा सकेंगे घर 

क्वारंटाइन सेंटर में फांसी लगाकर खुदकशी करने के मामले में मजिस्ट्रेटी जांच के आदेश

आइसोलेट जमातियों ने घर के खाने और नाइट ड्रेस के लिए किया हंगामा

रिटायर्ड होने के बावजूद कोरोन से लड़ने के लिए रंजना ने फिर ज्वाइन किया हॉस्पि‍टल

chat bot
आपका साथी