परीक्षा फार्म भरने में अब 500 रुपये ही देना होगा विलंब शुल्क, बुधवार को मिलेगा अंतिम मौका

डिग्री कालेजों में दाखिला लेने वाले विद्यार्थी इन दिनों कुमाऊं विश्वविद्यालय के पोर्टल पर आनलाइन परीक्षा फार्म भर रहे हैं। विवि की ओर से 20 फरवरी तक परीक्षा फार्म भरने वाले विद्यार्थियों से किसी तरह का कोई विलंब शुल्क नहीं लिया गया।

By Prashant MishraEdited By: Publish:Tue, 23 Feb 2021 07:49 PM (IST) Updated:Wed, 24 Feb 2021 07:54 AM (IST)
परीक्षा फार्म भरने में अब 500 रुपये ही देना होगा विलंब शुल्क, बुधवार को मिलेगा अंतिम मौका
विवि ने ऐसे विद्यार्थियों का राहत देते हुए विलंब शुल्क 2000 रुपये से घटाकर 500 रुपये कर दिया है।

जागरण संवाददाता, हल्द्वानी : अब तक परीक्षा फार्म नहीं भर सके स्नातक और स्नातकोत्तर के विद्यार्थियों को कुमाऊं विश्वविद्यालय ने राहत दी है। ऐसे छात्र अब बुधवार तक केवल 500 रुपये लेट फीस (विलंब शुल्क) चुकाकर परीक्षा फार्म भर सकेंगे। विवि ने विलंब शुल्क दो हजार रुपये से घटाकर 500 रुपये निर्धारित की है।

डिग्री कालेजों में दाखिला लेने वाले विद्यार्थी इन दिनों कुमाऊं विश्वविद्यालय के पोर्टल पर आनलाइन परीक्षा फार्म भर रहे हैं। विवि की ओर से 20 फरवरी तक परीक्षा फार्म भरने वाले विद्यार्थियों से किसी तरह का कोई विलंब शुल्क नहीं लिया गया। जबकि, 21 और 22 फरवरी को फार्म भरने वालों को विलंब शुल्क के तौर पर 500 रुपये व 23 और 24 फरवरी को फार्म भरने वालों 2000 रुपये जमा करने थे।

इधर, कई दिनों से विवि के आनलाइन पोर्टल के जरिए परीक्षा आवेदन करने वाले विद्यार्थियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था। जिसके चलते कई विद्यार्थी 20 फरवरी तक फार्म नहीं भर सके। ऐसे में विद्यार्थियों की मांग थी कि बिना विलंब शुल्क के फीस भरने की तिथि आगे बढ़ाकर राहत दी जानी चाहिए। विवि ने ऐसे विद्यार्थियों का राहत देते हुए विलंब शुल्क 2000 रुपये से घटाकर 500 रुपये कर दिया है। सभी विद्यार्थियों को 24 फरवरी तक परीक्षा फार्म भर लेने को कहा गया है जिसके बाद पोर्टल बंद कर दिया जाएगा।

80 हजार विद्यार्थियों ने भरा परीक्षा फार्म

कुमाऊं विवि से मिली जानकारी के अनुसार 23 फरवरी तक प्रदेशभर के डिग्री कालेजों में स्नातक और स्नातकोत्तर में पंजीकृत 80 हजार विद्यार्थियों ने परीक्षा फार्म भर लिया है। अब कुछ ही विद्यार्थी शेष हैं जो फार्म नहीं भर सके हैं।

परीक्षा नियंत्रक प्रो. एचसीएस बिष्ट ने बताया कि पर्वतीय क्षेत्रों के विद्यार्थियों की परेशानी को देखते हुए विलंब शुल्क दो हजार रुपये से घटाकर 500 रुपये कर दिया गया है। अब तक परीक्षा फार्म नहीं भर सके विद्यार्थियों को 24 फरवरी तक हर हाल में परीक्षा फार्म भरना होगा। इसके बाद पोर्टल बंद कर दिया जाएगा।

Uttarakhand Flood Disaster: चमोली हादसे से संबंधित सभी सामग्री पढ़ने के लिए क्लिक करें

chat bot
आपका साथी