किराया नहीं दिया तो स्वामी ने किया कब्जा

नैनीताल के मल्लीताल क्षेत्र में सैलून संचालक ने आर्थिक तंगी के कारण किराया न देने पर भवनस्वामी ने दुकान पर अपना ताला लगा दिया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 31 Oct 2020 07:42 PM (IST) Updated:Sat, 31 Oct 2020 07:42 PM (IST)
किराया नहीं दिया तो स्वामी ने किया कब्जा
किराया नहीं दिया तो स्वामी ने किया कब्जा

जागरण संवाददाता, नैनीताल : मल्लीताल क्षेत्र में सैलून संचालक ने आर्थिक तंगी के कारण किराया नहीं दिया तो भवन स्वामी ने दुकान पर ताला जड़कर दुकानें पर कब्जा कर लिया। अब सैलून संचालक ने कोतवाली में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।

मल्लीताल निवासी दिपेश कुमार ने तहरीर देकर कहा है कि 2019 में उसने नैनीताल क्लब के सामने सैलून खोली थी, जिसके बाद से वह हर माह दुकान का किराया देता आ रहा है। कोरोना के कारण छह माह से दुकान बंद है, जिस कारण वह पूरा किराया नहीं दे पाया। बीते दिनों भवन स्वामी ने बिजली, पानी का कनेक्शन काटकर दुकान पर अपना ताला जड़ दिया है। शनिवार सुबह जब वह किसी तरह दुकान खुलवाकर अंदर पहुंचा तो भवन स्वामी ने बिना उसे बताए बीच में प्लाई से पार्टीशन कर दिया था। ऐसे में उसकी दुकान में रखा लाखों का सामान क्षतिग्रस्त होने की आशंका है। एसएसआइ युनूस खाने ने बताया कि मामले की जांच एसआइ हरीश सिंह को सौपी गई है। जांच के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

chat bot
आपका साथी