लालकुआं पुलिस ने स्मैक के साथ दो नशे के सौदागरों को दबोचा

पूछताछ में उन्होंने अपना नाम क्रमशः यूनिस अली पुत्र हुसैन शाह वार्ड नंबर 19 बहेड़ी व रामप्रसाद पुत्र किशनलाल फुल बट्टा किच्छा उधम सिंह नगर बताया। पुलिस ने दोनों को हिरासत में लेकर उनके खिलाफ एनडीपीएस के तहत मुकदमा दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया है।

By Prashant MishraEdited By: Publish:Tue, 21 Sep 2021 04:55 PM (IST) Updated:Tue, 21 Sep 2021 04:55 PM (IST)
लालकुआं पुलिस ने स्मैक के साथ दो नशे के सौदागरों को दबोचा
आरोपी किच्छा से स्मैक लाकर हल्द्वानी में सप्लाई करने जा रहे थे।

जागरण संवाददाता, लालकुआं : कोतवाली पुलिस ने एनडीटीएफ, एसओजी की टीम के साथ संयुक्त अभियान चलाकर 62 ग्राम स्मैक के साथ दो तस्करों को पकड़ने में सफलता हासिल की है। आरोपितों को एनडीपीएस की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है। कुमाऊं में नशे का कारोबार मैदान से लेकर पहाड़ तक फैला हुआ है। उप्र से नशे के सौदागर सस्ते में नशा खरीदकर पहाड़ तक महंगे दामों में बेचते हैं। सबसे चिंता का विषय है इसके ग्राहक स्कूल कॉलेज के बच्चे होते हैं। ऐसे में उनका भविष्य अंधकारमय हो जाएगा। पुलिस समय समय पर धरपकड़ करती रहती है। फिर भी नशे के तस्कर मानने को तैयार नहीं है।

सोमवार की शाम को सहायक पुलिस अधीक्षक सर्वेश पंवार के नेतृत्व में एनडीटीएफ, एसओजी व कोतवाली पुलिस की टीम सुभाष नगर बैरियर पर चेकिंग कर रही थी। इस दौरान पुलिस द्वारा शिक्षा की ओर से आ रही बस को रोककर चेकिंग शुरू की तो बस के पिछले दरवाजे से 2 लोग उतरकर भागने लगे। पुलिस द्वारा पीछा कर दोनों को पकड़ा गया। तलाशी ली गई तो उनके पास से 62 ग्राम स्मैक बरामद की गई। पूछताछ में उन्होंने अपना नाम क्रमशः यूनिस अली पुत्र हुसैन शाह वार्ड नंबर 19 बहेड़ी व रामप्रसाद पुत्र किशनलाल फुल बट्टा किच्छा उधम सिंह नगर बताया। पुलिस ने दोनों को हिरासत में लेकर उनके खिलाफ एनडीपीएस के तहत मुकदमा दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया है।

सहायक पुलिस अधीक्षक सर्वेश पंवार ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में पकड़ी गई इसमें की कीमत करीब साढ़े छह लाख रुपया है। आरोपी किच्छा से स्मैक लाकर हल्द्वानी में सप्लाई करने जा रहे थे। उन्होंने कहा कि अवैध नशे के कारोबार के खिलाफ पुलिस का अभियान जारी रहेगा। पुलिस टीम में उप निरीक्षक मनोज कुमार, एसओजी एचसीपी दीपक अरोड़ा, एसओजी कांस्टेबल त्रिलोक सिंह, कुंदन कठायत, कांस्टेबल प्रह्लाद सिंह,।कांस्टेबल आईआरबी बीरू सिंह शामिल थे।

chat bot
आपका साथी