कुविवि ने जारी किया प्रवेश परीक्षा कार्यक्रम, बीएड, एमएड व पीएचडी प्रवेश परीक्षा मार्च में

मंगलवार को घोषित कार्यक्रम के अनुसार पीएचडी प्रवेश परीक्षा 17 मार्च, बीएड-एमएड की प्रवेश परीक्षा 31 मार्च, जबकि एलएलबी-एलएलएम प्रवेश परीक्षा सात अप्रैल को होगी।

By Skand ShuklaEdited By: Publish:Wed, 16 Jan 2019 12:18 PM (IST) Updated:Wed, 16 Jan 2019 08:08 PM (IST)
कुविवि ने जारी किया प्रवेश परीक्षा कार्यक्रम, बीएड, एमएड व पीएचडी प्रवेश परीक्षा मार्च में
कुविवि ने जारी किया प्रवेश परीक्षा कार्यक्रम, बीएड, एमएड व पीएचडी प्रवेश परीक्षा मार्च में

नैनीताल, जेएनएन : कुमाऊं विवि ने बीएड, एमएड, पीएचडी प्रवेश परीक्षा का कार्यक्रम घोषित कर दिया है। परीक्षा नियंत्रक प्रो. संजय पंत की ओर से मंगलवार को घोषित कार्यक्रम के अनुसार पीएचडी प्रवेश परीक्षा 17 मार्च, बीएड-एमएड की प्रवेश परीक्षा 31 मार्च, जबकि एलएलबी-एलएलएम प्रवेश परीक्षा सात अप्रैल को होगी। इसके लिए आवेदन विश्वविद्यालय की वेबसाइट ww.kunainital.ac.in पर ऑनलाइन भरे जा सकते हैं। आवेदन की तिथियां, देय शुल्क व परीक्षा कार्यक्रम संबंधी समस्त सूचनाएं विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर जल्द ही प्रकाशित की जाएंगी।

वार्षिक परीक्षा 15 अप्रैल से व सेमेस्टर की 15 मई से

प्रो. संजय पंत ने बताया कि स्नातक द्वितीय व अंतिम वर्ष, स्नातकोत्तर अंतिम वर्ष के रेगुलर व प्राइवेट विद्यार्थियों की वार्षिक परीक्षा 15 अप्रैल से से होगी, जबकि पीजी व यूजी की सेमेस्टर परीक्षाएं 15 मई से आयोजित की जाएंगी। व्यावसायिक पाठ्यक्रमों की सेमेस्टर परीक्षाएं भी 15 मई से ही होंगी।

नहीं आएंगे बहुविकल्पीय सवाल

कुमाऊं विवि की वार्षिक परीक्षा के प्रश्नपत्रों में अब बहुविकल्पीय प्रश्न नहीं पूछे जाएंगे। परीक्षा नियंत्रक के अनुसार, इस संबंध में संबंधित केंद्रों को पूर्व में ही सूचित कर दिया गया था। प्रवेश एवं परीक्षा समिति के इस फैसले को विवि की अकादमिक काउंसिल, कार्य परिषद भी मुहर लगा चुकी है।

यह भी पढ़ें : नैनीताल रोड वाले गेट से अब स्टेशन नहीं जाएंगी रोडवेज बसें

chat bot
आपका साथी