कुमाऊं विश्वविद्यालय का कोरोना के खिलाफ जंग, दस दिवसीय योग जागरण मंगलवार से

कुमाऊं विवि के छात्र-छात्राओं को भी सक्रिय रूप से भागीदार बनाने के उद्देश्य से दस दिनों से ‘थ्रो आउट कोरोना’ अभियान चलाया जा रहा है। अभियान में मुख्य रूप से संक्रमण से बचाव खानपान पर ध्यान व्यायाम और टीकाकरण जैसे छह बिन्दुओं पर लोगों को जागरूक किया जा रहा है।

By Prashant MishraEdited By: Publish:Mon, 10 May 2021 04:58 PM (IST) Updated:Tue, 11 May 2021 05:56 PM (IST)
कुमाऊं विश्वविद्यालय का कोरोना के खिलाफ जंग, दस दिवसीय योग जागरण मंगलवार से
ऑनलाइन यह अभियान मंगलवार को शुरू होगा।

जागरण संवाददाता, नैनीताल। कोरोना वायरस के संक्रमण की  रोकथाम के लिए कुमाऊं विवि के छात्र-छात्राओं को भी सक्रिय रूप से भागीदार बनाने के उद्देश्य से दस दिनों से ‘थ्रो आउट कोरोना’ अभियान चलाया जा रहा है। इंटरनेट मीडिया पर चलाये जा रहे इस अभियान में  मुख्य रूप से संक्रमण से बचाव, खानपान पर ध्यान, नियमित व्यायाम, मानसिक स्वास्थ्य पर ध्यान, सेल्फ लॉकडाउन और टीकाकरण जैसे छह बिन्दुओं पर  लोगों को जागरूक किया जा रहा है। यह अभियान मंगलवार को शुरू होगा।

 अभियान के अंतर्गत मानसिक स्वास्थ्य एवं सकारात्मकता को बढ़ाने हेतु विश्वविद्यालय के योग विज्ञान विभाग द्वारा दस दिवसीय योग जागरण कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। मंगलवार को आरम्भ होने वाले इस ऑनलाइन कार्यक्रम में प्रतिदिन योग प्रशिक्षकों द्वारा फेसबुक लाइव के माध्यम से  प्रशिक्षण दिया जायेगाम साथ ही देश-विदेश के ख्यातिप्राप्त योग विशेषज्ञों, चिकित्सकों, मनोवैज्ञानिकों एवं विद्वतजनों के प्रयोगात्मक व्याख्यान सत्र भी आयोजित कर योग संबंधित प्रश्नों का समाधान किया जायेगा।

योग जागरण कार्यक्रम का उद्घाटन प्रातः 10:30 बजे कुलपति प्रो एनके जोशी  द्वारा फेसबुक लाइव एवं गुगल मीट के माध्यम से किया जायेगा। विश्वविद्यालय के ऑफिशियल फेसबुक पेज के माध्यम से सभी विद्यार्थी एवं शिक्षक इस कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे। कार्यक्रम  संयोजक एवं डीएसबी परिसर के डीएसडब्ल्यू प्रो डीएस बिष्ट ने बताया कि योग विज्ञान विभाग द्वारा आयोजि योग जागरण में हिमालयी विश्वविद्यालय देहरादून के कुलपति प्रो जेपी पचौरी,  डॉ विनोद नौटियाल, डॉ सुरेश वर्णवाल, आचार्य लक्ष्मी नारायण जोशी, डॉ सीमा चौहान, डॉ डीएन शर्मा, डॉ रजनी नौटियाल, डॉ अर्पिता जोशी, डॉ अरुण कुमार साहू, दीपा आर्या एवं डॉ नितिन डोमढ़े के द्वारा छात्र-छात्राओं एवं योग प्रशिक्षुओं का मार्गदर्शन किया जायेगा।

Uttarakhand Flood Disaster: चमोली हादसे से संबंधित सभी सामग्री पढ़ने के लिए क्लिक करें

chat bot
आपका साथी