kumaun university : बीएड में प्रवेश के लिए अब 31 अक्टूबर तक करें आवेदन

kumaun university कुमाऊं विवि की बीएड प्रवेश परीक्षा 2021 के लिए आवेदन व परीक्षा शुल्क जमा करने की तिथि 15 दिन बढ़ा दी गई है। पहले यह अंतिम तिथि 16 अक्टूबर थी जो अब 31 अक्टूबर कर दी गई है।

By Skand ShuklaEdited By: Publish:Sun, 17 Oct 2021 12:02 PM (IST) Updated:Sun, 17 Oct 2021 12:02 PM (IST)
kumaun university : बीएड में प्रवेश के लिए अब 31 अक्टूबर तक करें आवेदन
kumaun university : बीएड में प्रवेश के लिए अब 31 अक्टूबर तक करें आवेदन

जागरण संवाददाता , नैनीताल : kumaun university :  कुमाऊं विवि की बीएड प्रवेश परीक्षा 2021 के लिए आवेदन व परीक्षा शुल्क जमा करने की तिथि 15 दिन बढ़ा दी गई है। पहले यह अंतिम तिथि 16 अक्टूबर थी, जो अब 31 अक्टूबर कर दी गई है। कुलसचिव दिनेश चंद्रा ने बताया कि प्रवेश परीक्षा 21 नवंबर को प्रस्तावित है। अभ्यर्थी प्रवेश परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र ऑनलाइन माध्यम से डाउनलोड करेंगे। डाक या अन्य माध्यम से प्रवेश पत्र नहीं भेजे जाएंगे।

एमबीपीजी कॉलेज में 2013 ने लिया प्रवेश

एमबीपीजी डिग्री कालेज में प्रवेश तिथि बढ़ाने से 131 छात्र-छात्राओं को लाभ मिला है। जबकि तिथि और ज्यादा बढ़ाने पर रार बरकरार है। अभी तक कालेज में कुल 2013 छात्र-छात्राएं प्रवेश प्राप्त कर चुके हैं। इस तरह करीब 65 फीसद सीटें भर गई हैं। एमबीपीजी में प्रवेश के लिए छात्र-छात्राएं नियमित रूप से पहुंच रहे हैं। कालेज में प्रवेश प्रक्रिया आसान व सहज बनाने के लिए दो बार मेरिट लिस्ट निकाली जा चुकी है।

तीसरा कटआफ 21 तक आने की संभावना

प्रवेश प्रभारी प्रो. पंकज कुमार ने बताया कि शनिवार को डिग्री कालेज में 128 प्रवेशार्थियों ने अपनी फीस जमा की। वहीं दूसरी मेरिट सूची वाले 13 विद्यार्थियों ने कागजात का वेरीफिकेशन करा लिया। प्रो. पंकज कुमार ने बताया कि शनिवार को भी कई छात्र-छात्राओं ने प्रवेश तिथि बढ़ाने की मांग की है। इस संबंध में प्राचार्य कक्ष में बैठक भी की गई। जिसमें तय किया गया है कि अब पहली व दूसरी सूची के छात्र-छात्राओं के लिए प्रवेश तिथि आगे नहीं बढ़ाई जाएगी। अभी तक बीए में 924, बीकाम में 413, बीएससी बायोलाजी में 344, बीएससी मैथ में 332 ने प्रवेश प्राप्त किया है। बची हुई सीटों पर तीसरी मेरिट सूची में प्रवेश दिया जाएगा। तीसरी मेरिट कटआफ 21 अक्टूबर तक आने की संभावना है। महिला डिग्री कालेज में भी प्रवेश प्रक्रिया लगभग पूरी हो गई है। जिन छात्राओं ने 11 अक्टूबर तक फार्म जमा कर दिया है, सिर्फ उन्हीं के प्रवेश हो रहे हैं।

गणित में 95 ने छोड़ी परीक्षा

एमबीपीजी कालेज में परीक्षा चल रही है। सुबह आठ से 10 बजे के बीच बीए, बीएससी गणित की परीक्षा में कुल पंजीकृत 746 में से 551 ने ही परीक्षा दी। कुल 95 परीक्षार्थी गैरहाजिर थे। बीएससी बाटनी में 49 व ङ्क्षहदी में 36 गैरहाजिर रहे। 11 से एक बजे की परीक्षा में बीकाम प्रथम वर्ष में 57, अर्थशास्त्र में तीन, शिक्षाशास्त्र में 10 अनुपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी