खटीमा निवासी डीएसबी नैनीताल की छात्रा भावना गणतंत्र दिवस परेड में करेंगी उत्‍तराखंड का प्रतिन‍ि‍धित्‍व

डीएसबी परिसर कुमायूं विश्वविद्यालय के एनसीसी अधिकारी सब लेफ्टिनेंट डॉ0 रीतेश शाह ने बताया कि झनकट खटीमा निवासी दीप सामंत व रघुवर सिंह सामंत की पुत्री भावना सामंत डीएसबी परिसर में बीएससी की छात्रा हैं। उनकी माता खटीमा में कॉस्मेटिक्स की दुकान चलाती है।

By Prashant MishraEdited By: Publish:Thu, 14 Jan 2021 02:44 PM (IST) Updated:Thu, 14 Jan 2021 02:44 PM (IST)
खटीमा निवासी डीएसबी नैनीताल की छात्रा भावना गणतंत्र दिवस परेड में करेंगी उत्‍तराखंड का प्रतिन‍ि‍धित्‍व
कैडेट भावना का सपना सेना में अधिकारी बनकर देश की रक्षा करना है।

जागरण संवाददाता, (नैनीताल) : गणतंत्र दिवस 26 जनवरी  को होने वाली परेड में डीएसबी परिसर नैनीताल की नेवल विंग की एनसीसी कैडेट भावना सामंत राजपथ पर उत्तराखंड का प्रतिनिधित्व करेंगी। डीएसबी परिसर, कुमायूं विश्वविद्यालय  के एनसीसी अधिकारी सब लेफ्टिनेंट डॉ0 रीतेश शाह ने बताया कि झनकट खटीमा निवासी दीप सामंत व रघुवर सिंह सामंत की पुत्री भावना सामंत डीएसबी परिसर में बीएससी की छात्रा हैं। उनकी माता खटीमा में कॉस्मेटिक्स की दुकान चलाती है।

इस वर्ष कोविड-19 के दृष्टिगत  26 जनवरी की परेड हेतु कंटिजेंट की संख्या को कम कर दिया गया है लेकिन भावना की कड़ी मेहनत से उन्हे राजपथ पर परेड में सम्मिलित का अवसर प्राप्त हुआ है जो कि हर कैडेट का स्वपन होता है। कैडेट  भावना का सपना सेना में अधिकारी बनकर देश की रक्षा करना है। इससे पूर्व 2020 में भी डीएसबी परिसर के नेवल एनसीसी कैडेट रोहित जोशी व हरीश रौतेला पिछले वर्ष राजपथ पर कुमाऊं विश्वविद्यालय का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं।

कैडेट भावना सामंत की इस उपलब्धि पर कुलपति प्रो एनके जोशी, कुलसचिव खेमराज  भट्ट, निदेशक डीएसबी परिसर प्रो एलएम जोशी, अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रो डीएस बिष्ट, चीफ प्रॉक्टर प्रो नीता बोरा शर्मा, परीक्षा नियंत्रक प्रो एचसीएस बिष्ट, निदेशक डीआईसी प्रो संजय पंत, निदेशक शोध प्रोफेसर  ललित तिवारी, कमांडिंग ऑफिसर 5 यूके नवल यूनिट एनसीसी कमांडर डीके सिंह, 78  बटालियन के कमांडिंग ऑफीसर लेफ्टिनेंट कर्नल टी इन सिंह शाही सहित परिसर के सभी शिक्षकों व कैडेट्स ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए उन्हें बधाई दी है।

chat bot
आपका साथी