बाबा नीम करौली के जयकारों से गूंज उठा काकड़ीघाट, देश दुनिया की सुख-समृद्धि व कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए की प्रार्थना

धर्माचार्यों ने पूरे विधि विधान से यजमान दीप बेलवाल तथा अनीता बेलवाल से धार्मिक अनुष्ठान पूरे कराएं। बाबा नीम करौली के जयकारों से समूचा क्षेत्र गुंजायमान हो उठा। कोरोना संक्रमण की रोकथाम तथा देश दुनिया में शांति के लिए विशेष प्रार्थना की गई। बाद में भंडारा लगा।

By Prashant MishraEdited By: Publish:Tue, 19 Jan 2021 03:09 PM (IST) Updated:Tue, 19 Jan 2021 03:09 PM (IST)
बाबा नीम करौली के जयकारों से गूंज उठा काकड़ीघाट, देश दुनिया की सुख-समृद्धि व कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए की प्रार्थना
कोरोना संक्रमण की रोकथाम तथा देश दुनिया में शांति के लिए विशेष प्रार्थना की गई।

जागरण संवाददाता, गरमपानी (नैनीताल)  : अल्मोड़ा हल्द्वानी हाईवे पर काकडी़घाट क्षेत्र में कोसी नदी के तट पर स्थित बाबा नीम करौली के आश्रम में सुंदरकांड पाठ हुआ। देश दुनिया में शांति व सुखसमृद्धि को प्रार्थना की गई। बाद में भंडारा लगा।

जीवनदायिनी कोसी नदी के तट पर स्थित बाबा नीम करौली के आश्रम में मंगलवार को हनुमान चालीसा पाठ के बाद सुंदरकांड पाठ हुआ। धर्माचार्यों ने पूरे विधि विधान से यजमान दीप बेलवाल तथा अनीता बेलवाल से धार्मिक अनुष्ठान पूरे कराएं। बाबा नीम करौली के जयकारों से समूचा क्षेत्र गुंजायमान हो उठा। कोरोना संक्रमण की रोकथाम तथा देश दुनिया में शांति के लिए विशेष प्रार्थना की गई। बाद में भंडारा लगा।

आसपास के काकडीघाट, जोरासी, नौगांव, बेड़गांव, सुयालबाड़ी, सुयालखेत, गंगरकोट, गरमपानी, खैरना, लोहाली,रातीघाट, मौना, क्वारब, मर्नसा आदि क्षेत्रों से पहुंचे बाबा भक्तों ने भंडारे का प्रसाद ग्रहण किया। बाबा भक्तों ने कतारबद्ध होकर पूजा अर्चना भी की। इस दौरान मुख्य पुजारी आनंद गैड़ा, रमेश बेलवाल, दुर्गा बेलवाल, हंसी देवी, रमा देवी, तेज सिंह बेलवाल, माधवी देवी, जीवंती देवी,नवीन जोशी,कमल तिवारी, मनोज जोशी, सावित्री नेगी, आशा बेलवाल, नीमा बेलवाल, प्रेमा बेलवाल, चंद्रा देवी, जीवन सिंह आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी