सरोवर नगरी में अग्नि सुरक्षा इंतजामों पर लगा जंक

दीपावली नजदीक है और अग्नि दुर्घटनाओं से इन्कार नहीं किया जा सकता है लेकिन शहर में अग्निशमन इंतजाम को सरकारी महकमे ही पलीता लगा रहे हैं। तंत्र की उदासीनता की वजह से 14 स्थानों पर लगाए हाईड्रेंट गायब हो चुके हैं।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 22 Oct 2020 06:22 PM (IST) Updated:Thu, 22 Oct 2020 06:22 PM (IST)
सरोवर नगरी में अग्नि सुरक्षा इंतजामों पर लगा जंक
सरोवर नगरी में अग्नि सुरक्षा इंतजामों पर लगा जंक

जासं, नैनीताल : दीपावली नजदीक है और अग्नि दुर्घटनाओं से इन्कार नहीं किया जा सकता है, लेकिन शहर में अग्निशमन इंतजाम को सरकारी महकमे ही पलीता लगा रहे हैं। तंत्र की उदासीनता की वजह से 14 स्थानों पर लगाए हाईड्रेंट गायब हो चुके हैं। इसके अलावा एडीबी ने नई पेयजल लाइन बिछाने के साथ 20 नए हाईड्रेंट बनाए, मगर पीतल बजाय लोहे का निर्मित होने की वजह से जंक लग गया है। अब इसमें एडाप्टर फिट नहीं हो रहा है।

दरअसल दीपावली को देखते हुए अग्निशमन विभाग ने शहर में हाईड्रेंट का निरीक्षण किया तो बड़ी खामियां उजागर हुई। एफएसओ नैनीताल की ओर से उच्चाधिकारियों को भेजी गई रिपोर्ट के अनुसार शहर में 61 पुराने व 20 नए हाईड्रेंट हैं। जल संस्थान ने तक पुरानी लाइनों को तक बंद कर दिया है। एफएसओ चंदन राम आर्य ने बताया कि निरीक्षण की रिपोर्ट उच्चाधिकारियों को भेजी जा चुकी है। उन्होंने रिपोर्ट में हाईड्रेंट में लोहे के स्थान पर चूड़ियां पीतल या गनमेटल की किए जाने का अनुरोध किया है।

उल्लेखनीय है कि शहर में दर्जनों अग्निकांड हो चुके हैं। हाईड्रेंट बंद या गायब होने की वजह से आग पर काबू नहीं पाया जा सका। जिस कारण अधिक नुकसान हुआ। संकरी गलियों में गाड़ियां नहीं पहुंचना भी नुकसान बढ़ा रहा है।

-----------

यहां खराब हैं हाईड्रेंट

राधा मोहन होटल के पास मल्लीताल, गोलघर तिराहा, एटीआइ के समीप,

शेरवानी होटल के पास, किलबरी रोड चीना बाबा, तारा हाउस स्नोव्यू, कपूर लाज, अमरालय कंपाउंड, रायल होटल के पास, विमलकुंज, अयारपाटा, आइजी आवास गेट के ऊपर, डलहौजी कोठी, ओकवुड स्कूल के पास, आल सेंट्स, डीएसबी कालेज गेट, पुलिस लाइन चेक पोस्ट के पास, रोडवेज के ऊपर चर्च में, चोक बाजार, हल्द्वानी रोड में दो, जीआइसी के नीचे।

chat bot
आपका साथी