ठान लें तो मुश्किल नहीं स्वच्छ हल्द्वानी का सपना

दैनिक जागरण के विशेष अभियान स्वच्छता ही सेवा के तहत गुरुवार को बरेली रोड के स्वच्छता सिपाहियों को सम्मानित किया गया।

By Edited By: Publish:Fri, 21 Sep 2018 12:22 AM (IST) Updated:Fri, 21 Sep 2018 08:12 AM (IST)
ठान लें तो मुश्किल नहीं स्वच्छ हल्द्वानी का सपना
ठान लें तो मुश्किल नहीं स्वच्छ हल्द्वानी का सपना
जागरण संवाददाता, हल्द्वानी : दैनिक जागरण के विशेष अभियान 'स्वच्छता ही सेवा' के तहत गुरुवार को बरेली रोड क्षेत्र के 17 स्वच्छता सिपाहियों को सम्मानित किया गया। इस दौरान बड़ी संख्या में लोगों ने सहभागिता की। दो अक्टूबर तक चलने वाले महा अभियान के तहत गुरुवार को दैनिक जागरण की ओर से बरेली रोड अब्दुला बिल्डिंग के पास समारोह हुआ। इस अवसर पर मुख्य अतिथि सहायक नगर आयुक्त विजेंद्र सिंह चौहान ने कहा देश को गंदगी मुक्त करना मुश्किल नहीं है। जिस दिन सभी देशवासी अभियान से जुट जाएंगे, देश को स्वच्छ होने से कोई रोक नहीं सकता। उन्होंने कहा अगर हम ठान लें तो कोई भी काम असंभव नहीं है। एसएनए विजेंद्र चौहान, निवर्तमान पार्षद शांति देवी, सफाई निरीक्षक अमोल सिंह ने स्वच्छता के सिपाहियों को शॉल ओढ़ाकर एवं प्रशस्ति पत्र भेंट कर सम्मानित किया। इस दौरान विक्रम सचदेवा, देवकी नंदन, कन्हैया लाल उपाध्याय, हंस राज अरोरा, नंदा बल्लभ उप्रेती, राजवीर शर्मा, अशोक कुमार, हेमंत शर्मा 'मोना', दीपक कुमार आदि मौजूद रहे। स्कूलों में लगी स्वच्छता की पाठशाला हल्द्वानी : 'मेरा भारत स्वच्छ भारत' अभियान के तहत गुरुवार को क्वींस सीनियर सेकेंडरी स्कूल और हरगोविंद सुयाल स्कूल में स्वच्छता की पाठशाला लगी। क्वींस में स्वच्छता सिपाही अनीता मौसी, पार्वती मौसी, निखिल, राजेश ने छात्र-छात्राओं को सफाई की उपयोगिता बताई। यहां प्रबंधक आरपी सिंह, निदेशक लिली सिंह, शैक्षिक निदेशक एमसी डालाकोटी, प्रधानाचार्य यूसी बहुगुणा आदि मौजूद रहे। वहीं, हरगोविंद स्कूल में स्वच्छता सिपाही पुष्पा उपाध्याय, हरीश देवड़ी, विजय कुमार, रमेश कुमार ने बच्चों को स्वच्छता की शपथ दिलाई। यहां प्रधानाचार्य खीम सिंह बिष्ट, जगदीश परगांई, नीमा अग्रवाल, दिनेश पांडे, धर्मानंद कांडपाल, कविता जोशी, इंद्रा तिवारी, तनूजा पांडे, योगेश मेहरा आदि मौजूद रहे।
chat bot
आपका साथी