नैनीताल में अंतराष्ट्रीय कवि सम्मेलन आयोजित, कुमाऊं विवि के आयोजन में 60 से अधिक ने दी प्रस्तुति

स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर शोध एवं प्रसार राष्ट्रीय सेवा योजना प्रकोष्ठ डॉ वाईपीएस पांगती फाउडेशन कुमाऊँ विश्वविद्यालय नैनीताल तथा इंदिरा गांधी मुक्त विश्वविद्यालय डीएसबी परिसर नैनीताल द्वारा संयुक्त रूप से अंतराष्ट्रीय कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया।

By Prashant MishraEdited By: Publish:Sun, 15 Aug 2021 05:56 PM (IST) Updated:Sun, 15 Aug 2021 05:56 PM (IST)
नैनीताल में अंतराष्ट्रीय कवि सम्मेलन आयोजित, कुमाऊं विवि के आयोजन में 60 से अधिक ने दी प्रस्तुति
देश विभिन्न प्रान्तों के साथ ही विदेशों में कार्यरत 60 से अधिक कवियों ने अपनी कृतियां पेश की।

जागरण संवाददाता, नैनीताल। 75 वें स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर कुमाऊँ विश्वविद्यालय नैनीताल द्वारा  अन्तर्राष्ट्रीय कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। विवि द्वारा आयोजित सम्मेलन में देश-विदेश के 60 से अधिक कवियों ने अपनी कृतियां प्रस्तुत की। साथ ही कार्यक्रम में 100 से अधिक लोग ऑनलाइन जुड़े रहे। कार्यक्रम को फेसबुक और यूट्यूब पर भी प्रसारित किया गया। 

स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर शोध एवं प्रसार, राष्ट्रीय सेवा योजना प्रकोष्ठ, डॉ वाईपीएस पांगती फाउडेशन, कुमाऊँ विश्वविद्यालय नैनीताल तथा इंदिरा गांधी मुक्त विश्वविद्यालय डीएसबी परिसर नैनीताल द्वारा संयुक्त रूप से अंतराष्ट्रीय कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। ऑनलाइन आयोजित हुए इस समारोह शुभारंभ कुविवि शोध एवं प्रसार निदेशक प्रो ललित तिवारी किया गया। उन्होंने प्रतिभागियों का स्वागत व अभिनन्दन करते हुए कहां कि वैश्विक महामारी में वैश्विक स्तर के इस कार्यक्रम का आयेजन करना उनके लिए गौरव की बात है। काव्य मानव जीवन की निरसता को दूर करने में सहायक है।

कार्यक्रम में देश विभिन्न प्रान्तों के साथ ही विदेशों में कार्यरत 60 से अधिक कवियों ने अपनी कृतियां पेश की। रूस से कार्यक्रम में जुड़ी स्वेता सिंह "उमा" ने ' जहन के गलीचे ये डर जो झांकता है, तेरे हौसले के जाखिरो को चुपके से आकता है' कविता प्रस्तुत की। रुड़की से जुड़ी डॉ मीरा चौरसिया ने ' हमारे नौजवान भी दिल मे सरफरोसी की तमन्ना रखते है' पेश कर जमकर वाहवाही लूटी। इसके साथ ही अन्य कवियों ने भी सुंदर कृतियों ,पंक्तियों तथा काव्य से सबको मंत्र मुग्ध कर दिया। कार्यक्रम में डॉ नन्दन मेहरा, दीक्षा बोरा, डॉ नीलू लोधियाल, डॉ शालिनी शर्मा, डॉ मधुमति जोशी, डॉ एचएन पनेरू, पल्लवी शर्मा, डॉ संतोष उपाध्याय , डॉ पैनी जोशी, डॉ गीता तिवारी, डॉ शशि बाला उनियाल, डॉ अनीता पटेल आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी