अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन में होटल और पर्यटन उद्योग की चुनौतियों पर चर्चा

कमलुवागांजा स्थित आम्रपाली संस्थान में आतिथ्य एवं पर्यटन पर दो दिवसीय आठवां अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन आवाहन 2020 शुरू हो गया है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 19 Dec 2020 07:49 PM (IST) Updated:Sat, 19 Dec 2020 07:49 PM (IST)
अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन में होटल और पर्यटन उद्योग की चुनौतियों पर चर्चा
अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन में होटल और पर्यटन उद्योग की चुनौतियों पर चर्चा

जागरण संवाददाता, हल्द्वानी : कमलुवागांजा स्थित आम्रपाली संस्थान में आतिथ्य एवं पर्यटन पर दो दिवसीय आठवां अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन 'आवाहन 2020' शुरू हो गया है। संस्थान के होटल प्रबंधन विभाग की ओर से आयोजित यह सम्मेलन आनलाइन है। पहले दिन शनिवार को विशेषज्ञों की ओर से होटल और पर्यटन उद्योग की चुनौतियां व भविष्य के बारे में चर्चा की गई।

शुभारंभ सरस्वती वंदना से हुआ। जिसके बाद प्रारंभिक सत्र में विशिष्ट अतिथि लाइसेम फिलीपींस विश्वविद्यालय मनीला की डा. लिलीबेथ आर्गो, टेलर विवि मलेशिया के डा. के बालासुब्रमण्यम, एशिया पैसिफिक रीजन के लिन जिबैक, नेपाल के प्रो. समीर थापा, जामिया विवि के प्रो. निमित चौधरी, डा. एसके सिंह ने होटल और पर्यटन उद्योग से जुड़ी चुनौतियों व भविष्य के बारे में नवाचार, उद्यमिता और आíथक नीति पर चर्चा की। मलेशिया के डा. रजीफ जमालुद्दीन, पंजाब के सहायक प्राध्यापक डा. नीरज अग्रवाल, चंडीगढ़ के डा. अजीत बंसल, पंजाब विश्वविद्यालय के डा. अनीश सलथ ने तकनीकी सत्र में अपने अनुभव साझा किए। पैनल डिस्कशन में प्रो. क्रिस्टीना एक्वीनो, प्रो. प्राशु चैम्पले, प्रो. यशपाल नेगी, गुरमीत सिंह, मनीष, ऋषि, महेष राठौर, डा. संजीव कुमार सक्सेना ने संस्थान के मुख्य परिचालन अधिकारी प्रो. एसके सिंह के संचालन में आतिथ्य उद्योग और शिक्षा के लिए भविष्य की रणनीतियों पर चर्चा की।

वेलिडिक्ट्री सत्र में प्रो. प्रशात गौतम, डा. आनंद कुमार सिंह, प्रो. लवकुश मिश्र, डा. जगदीप खन्ना, संजीव पांडे ने पर्यटन शिक्षा और नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति आदि पर परिचर्चा की। 22 लोगों ने अपने शोधपत्र भी प्रस्तुत किए। इस मौके पर संस्थान के सीईओ डा. संजय ढींगरा, होटल प्रबंधन विभाग के सीओओ डा. एसके सिंह, सचिव नरेंद्र ढींगरा, कोषाध्यक्ष बिंदु चावला, प्रो. एमके पांडेय, प्रो. ऋत्विक दूबे, डा. गरिमा गर्ग, कुलसचिव डा. पंकज शाह, महेंद्र सिंह नेगी, प्रो. प्रशात शर्मा आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी