कोरोना पॉजिटिव मिलीं नेता प्रतिपक्ष गुरुग्राम से स्वस्थ होकर हल्द्वानी पहुंची इंदिरा

नेता प्रतिपक्ष डॉ. इंदिरा हृदयेश स्वस्थ होकर घर लौट चुकी है। सोमवार दोपहर वह हेलीकॉप्टर से गौलापार स्थित हेलीपेड पर उतरी। इंदिरा 20 सितंबर से गुरुग्राम स्थित निजी अस्पताल में भर्ती थी। वापसी में भी हेलीकॉप्टर की व्यवस्था शासन द्वारा की गई थी।

By Skand ShuklaEdited By: Publish:Tue, 29 Sep 2020 07:23 AM (IST) Updated:Tue, 29 Sep 2020 07:23 AM (IST)
कोरोना पॉजिटिव मिलीं नेता प्रतिपक्ष गुरुग्राम से स्वस्थ होकर हल्द्वानी पहुंची इंदिरा
नेता प्रतिपक्ष डॉ. इंदिरा हृदयेश स्वस्थ होकर घर लौट चुकी हैं।

हल्द्वानी, जेएनएन : नेता प्रतिपक्ष डॉ. इंदिरा हृदयेश स्वस्थ होकर घर लौट चुकी हैं। सोमवार दोपहर वह हेलीकॉप्टर से गौलापार स्थित हेलीपेड पर उतरी। इंदिरा 20 सितंबर से गुरुग्राम स्थित निजी अस्पताल में भर्ती थी। वापसी में भी हेलीकॉप्टर की व्यवस्था शासन द्वारा की गई थी।

बीते दिनों नेता प्रतिपक्ष जांच में संक्रमित पाई गई थी। जिसके बाद उन्हें एसटीएच में भर्ती कराया गया। मगर अगले दिन ही वह एयर एंबुलेंस से देहरादून रवाना हो गई थी। हालांकि, बाद में वह उपचार के लिए गुरुग्राम चली गई। जहां आठ दिन तक वह भर्ती रही। स्वास्थ्य में लगातार सुधार आने पर सोमवार को उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया। फिलहाल वह पूरी तरह स्वस्थ है। वहीं, नेता प्रतिपक्ष के पीआरओ अभिनव मिश्रा ने बताया कि दोपहर में वह हल्द्वानी पहुँच गई। उनके साथ में बेटे और एआइसीसी सदस्य सुमित हृदयेश भी थे। सुमित ने हल्द्वानी आकर एहतियात के तौर पर एंटीजन टेस्ट भी कराया। उनकी रिपोर्ट नेगेटिव आई है। डॉक्टरों की सलाह के मुताबिक नेता प्रतिपक्ष कुछ दिन होम आइसोलेटेड रहेंगी।

chat bot
आपका साथी