Last Tribute To Indira Hridyesh : स्वराज आश्रम में श्रद्धांजलि के बाद रानीबाग में होगी अंत्येष्टि

Last Tribute To Indira Hridyesh नेता प्रतिपक्ष डा. इंदिरा हृदयेश का पार्थिव शव रविवार रात नैनीताल रोड स्थित उनके आवास पर पहुंच गया था। जिसके बाद सोमवार सुबह बॉडी को मटरगली स्थित कांग्रेस भवन स्वराज आश्रम में लाया जाएगा।

By Skand ShuklaEdited By: Publish:Mon, 14 Jun 2021 06:04 AM (IST) Updated:Mon, 14 Jun 2021 06:04 AM (IST)
Last Tribute To Indira Hridyesh : स्वराज आश्रम में श्रद्धांजलि के बाद रानीबाग में होगी अंत्येष्टि
Last Tribute To Indira Hridyesh : स्वराज आश्रम में श्रद्धांजलि के बाद रानीबाग में होगी अंत्येष्टि

हल्द्वानी, जागरण संवाददाता : Last Tribute To Indira Hridyesh : नेता प्रतिपक्ष डा. इंदिरा हृदयेश का पार्थिव शव रविवार रात नैनीताल रोड स्थित उनके आवास पर पहुंच गया था। जिसके बाद सोमवार सुबह बॉडी को मटरगली स्थित कांग्रेस भवन स्वराज आश्रम में लाया जाएगा। जहां कार्यकर्ता व अन्य नेता उन्हें श्रद्धांजलि देंगे। मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत, पूर्व सीएम व कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव हरीश रावत समेत अन्य बड़े नेता भी डा. इंदिरा हृदयेश को श्रद्धांजलि देने हल्द्वानी पहुंच गए।

नेता प्रतिपक्ष डा. इंदिरा हृदयेश दिल्ली में पार्टी की बैठकों में हिस्सा लेने पहुंची थी। जहां प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव, प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह, पूर्व सीएम हरीश रावत के अलावा अन्य स्थानीय नेता भी थे। जहां उत्तराखंड सदन में अपने कमरे में नेता प्रतिपक्ष का दिल का दौरा पड़ गया। और उनका निधन हो गया। नेता प्रतिपक्ष की मौत की सूचना मिलते ही हल्द्वानी समेत पूरे उत्तराखंड में शोक की लहर छा गई।

दो बार कैबिनेट मिनिस्टर रहते हुए अपनों कामों की वजह से उन्होंने एक अलग पहचान बनाई थी। वहीं, सड़क मार्ग से उनका पार्थिव शव रविवार रात हल्द्वानी पहुंच गया था। रास्ते में जगह-जगह कार्यकर्ताओं ने वाहन रोक उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित भी की। देर रात तक उनके घर में समर्थकों व सामाजिक व अन्य संगठनों के लोगों के आने का सिलिसिला जारी था। कांग्रेस के प्रदेश सचिव मयंक भट्ट ने बताया कि सुबह कुछ देर के लिए पार्थिव शव के दर्शन को स्वराज आश्रम में लाया जाएगा। उसके बाद रानीबाग स्थित चित्रशीला घाट को अंतिम यात्रा रवाना होगी।

Uttarakhand Flood Disaster: चमोली हादसे से संबंधित सभी सामग्री पढ़ने के लिए क्लिक करें

chat bot
आपका साथी