Double Murder in US Nagar : ऊधमसिंह नगर में भूमि विवाद में दो सगे भाइयों की दिनदहाड़े हत्या

Double Murder in US Nagar कुमाऊं के आपराधिक ग्राफ में सबसे ऊपर रहने वाले जिले ऊधमसिंह नगर में आज फिर बड़ी वारदात हुई है। भूमि विवाद में दो सगे भाइयों की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई है। सूचना पर पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया।

By Prashant MishraEdited By: Publish:Tue, 15 Jun 2021 03:30 PM (IST) Updated:Tue, 15 Jun 2021 11:06 PM (IST)
Double Murder in US Nagar : ऊधमसिंह नगर में भूमि विवाद में दो सगे भाइयों की दिनदहाड़े हत्या
सूचना पर मौके पर एसएसपी पहुंचकर घटना की जानकारी ले रहे हैं।

जागरण संवाददाता, रुद्रपुर (ऊधमसिंहनगर) : Double Murder in US Nagar : भूमि के विवाद में सगे दो भाइयों की गोली मार कर हत्या कर दी गई। हत्या की सूचना पर पुलिस में हड़कंप मच गया। आनन फानन मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों ने घटना की जानकारी ली। इसके बाद आरोपित के घर पर दबिश दी, मगर आरोपित परिवार के साथ फरार हो चुके थे। पुलिस आरोपितों के संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही हैं। फोरेंसिंक टीम ने घटना स्थल पर पहुंचकर साक्ष्य एकत्र किए।

रुद्रपुर कोतवाली के बगवाड़ा पुलिस चौकी क्षेत्र के ग्राम लंका मलसी निवासी अजीत सिंह की प्रीतनगर में सात एकड़ जमीन है। उनका अपने पड़ोसी राकेश मिश्रा के साथ मेढ़ का विवाद चल रहा है। मंगलवार अपराह्न करीब डेढ़ बजे अजीत सिंह के दोनों पुत्र 28 वर्षीय गुर कीर्तन सिंह व 33 वर्षीय गुरपेज सिंह धान की रोपाई के लिए खेत में पानी लगा कदेढ़ यानी जुताई कर रहे थे। उसी दौरान अचानक राकेश मिश्रा अपने दो भतीजे शिवम व शुभम के साथ रायफल लेकर पहुंचकर उन पर ताबड़तोड़ पांच फायर झोंक दिए। गुरकीर्तन का जबड़ा फाड़ती हुई एक गोली पार गई और उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया। जबकि गुरपेज की सांस चलती देख कर उसे स्वजन निजी अस्पताल पहुंचाया, जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पर एसपी क्राइम मिथलेश कुमार, एसपी सिटी ममता वोहरा सीओ सदर अमित कुमार मौके पर पहुंच कर घटना की जानकारी ली।

एसएसपी दलीप सिंह कुंवर ने भी बाद में मौके पर पहुंच कर अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए। ग्रामीण अड़ गए कि जब तक आरोपितों की गिरफ्तारी नहीं होगी, तब तक शवों को यहां से नहीं ले जाने देंगे। इस पर पुलिस प्रशासन के हाथ पांव फूल गए। हालांकि पुलिस अधिकारियों के समझाने के बाद ग्रामीण मान गए। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया। मृतकों के स्वजनों का रो रोकर बुरा हाल था।

एसएसपी ने बताया कि जमीन विवाद में राकेश मिश्रा ने अपने दो भतीजों शिवम व शुभम के साथ मिलकर सगे दोनों भाइयों की हत्या की है। पुलिस व एसओजी की पांच टीमें आरोपितों की तलाश में जुटी है। उनके संभावित स्थानों पर दबिश दी जा रही हैं। जल्द आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Uttarakhand Flood Disaster: चमोली हादसे से संबंधित सभी सामग्री पढ़ने के लिए क्लिक करें

chat bot
आपका साथी