लक्ष्य के सापेक्ष 62 फीसद गेहूं खरीद चुके हैं काशीपुर के सेेंटर, अब तक 50 हजार क्विंटल से ज्यादा हो चुकी खरीद

काशीपुर में गेहूं की सरकारी खरीद इस बार पहले से काफी बेहतर है। सहकारिता ने काशीपुर क्षेत्र में 10 सरकारी क्रय केंद्र काशीपुर फसियापूरा कुंडा धनोरी नीझड़ा लोहिया पुल समिति मुख्यालय नूरपुर गुलजारपुर महादेव नगर आदि में खोले हैं।

By Prashant MishraEdited By: Publish:Sun, 02 May 2021 03:59 PM (IST) Updated:Sun, 02 May 2021 03:59 PM (IST)
लक्ष्य के सापेक्ष 62 फीसद गेहूं खरीद चुके हैं काशीपुर के सेेंटर, अब तक 50 हजार क्विंटल से ज्यादा हो चुकी खरीद
सभी सेंटरों को 80 हजार क्विंटल खरीद का लक्ष्य दिया गया है।

जागरण संवाददाता, काशीपुर : क्षेत्र के गेहूं खरीद सेंटरों ने लक्ष्य का 62 फीसद गेहूं खरीद लिया है। सहकारिता विभाग के कुल 10 सेंटरों को 80 हजार क्विंटल गेहूं खरीद का लक्ष्य दिया गया है। इसके सापेक्ष अब तक वह 50 हजार क्विंटल से ज्यादा गेहूं की खरीद कर चुके हैं।

किसान आंदोलन का असर कहें या कुछ और गेहूं की सरकारी खरीद इस बार काफी बेहतर है। सहकारिता ने काशीपुर क्षेत्र में 10 सरकारी क्रय केंद्र काशीपुर, फसियापूरा, कुंडा, धनोरी, नीझड़ा, लोहिया पुल, समिति मुख्यालय, नूरपुर, गुलजारपुर, महादेव नगर आदि में खोले हैं। सभी सेंटरों को 80 हजार क्विंटल खरीद का लक्ष्य दिया गया है। लक्ष्य के सापेक्ष फतेहपुर सेंटर 5641 क्विंटल, कुंडा 3742, धनोरी 4980, नीझड़ा 4446, लोहियापुल 3633, समिति मुख्यालय 6316, नूरपुर 6742, गुलजारपुर 4901 और महादेवनगर 4202 क्विंटल गेहूं खरीद चुका है। इस तरह देखें तो कुल खरीद 50 हजार क्विंटल से ऊपर पहुंच गई है।

सरकारी खरीद के लिए यह शुभ संकेत है। सेंटरों ने अब तक लगभग 62 फीसद लक्ष्य हासिल कर लिया है। सभी सेंटरों पर खरीद अभी भी जारी है। शासन के निर्देशानुसार 15 मई तक सरकारी खरीद होती रहेगी। उम्मीद जताई जा रही है कि इस बार सरकारी गेहूं खरीद लक्ष्य से ऊपर पहुंचेगी। अभी तक कुल 789 किसानों से गेहूं खरीदा गया है।

Uttarakhand Flood Disaster: चमोली हादसे से संबंधित सभी सामग्री पढ़ने के लिए क्लिक करें

chat bot
आपका साथी