जेईई एडवांस परीक्षा में खटीमा के होनहारों ने लहराया परचम

नोजगे पब्लिक स्कूल हैप्पी के छात्र शुभम शर्मा की 5112 व दीपांश सिंह की 7047वीं रैंक है। स्कूल की प्रबंध निदेशक सुरेंद्र कौर प्रधानाचार्य आरिज अल्वी ने बधाई दी। हिंद पब्लिक स्कूल के छात्र अमन आर्या को भी 2755वीं रैंक मिली है।

By Prashant MishraEdited By: Publish:Fri, 15 Oct 2021 09:30 PM (IST) Updated:Fri, 15 Oct 2021 09:30 PM (IST)
जेईई एडवांस परीक्षा में खटीमा के होनहारों ने लहराया परचम
शिक्षा भारती सीनियर सेकेंड्री स्कूल के पूर्व अनुपम अग्रवाल व मनीष चौहान ने भी जेईई एडवांस परीक्षा पास की है।

संवाद सहयोगी, खटीमा : सीमांत के विभिन्न स्कूलों के छात्रों ने जेईई एडवांस परीक्षा में अपना परचम लहराया है। डायनेस्टी मॉडर्न एकेडमी छिनकी फार्म के पूर्व छात्र प्रिंस गुप्ता ने 10716 रैंक प्राप्त की है। प्रबंध निदेशक धीरेंद्र चंद्र भट्टï, प्रधानाचार्य अंजू भट्टï, डायरेक्टर प्रेमा भट्टï, चंद्रकांत पनेरु, मनीष अधिकारी ने प्रिंस के उज्जवल भविष्य की कामना की है। नोजगे पब्लिक स्कूल हैप्पी के छात्र शुभम शर्मा की 5112 व दीपांश सिंह की 7047वीं रैंक है। स्कूल की प्रबंध निदेशक सुरेंद्र कौर, प्रधानाचार्य आरिज अल्वी ने बधाई दी। हिंद पब्लिक स्कूल के छात्र अमन आर्या को भी 2755वीं रैंक मिली है। इसके अलावा सार्थक पुनेठा, सार्थक वर्मा, वंश ग्रोवर ने भी परीक्षा में शानदार प्रदर्शन किया है। प्रबंधक नीरज कुमार, प्रशासिका मंजू, नीमा कन्याल, एकेडमी प्रमुख आनंद सामंत, पूजा जोशी, शिखा पुनेठा, अभिषेक भटनागर आदि ने शुभकामनाएं दी हैं। 

इधर, शिक्षा भारती सीनियर सेकेंड्री स्कूल के पूर्व अनुपम अग्रवाल व मनीष चौहान ने भी जेईई एडवांस परीक्षा पास की है। सफलता का श्रेय माता-पिता और शिक्षकों को दिया है। विद्यालय के संस्थापक एचसी पांडे, प्रबंधक विकास पांडे, प्रधानाचार्य डीसी उप्रेती, सीमा उप्रेती, सुमन दूबे, दीपा कन्याल, सरिता ढौढियाल, कमला तिवारी, रूपा गड़कोटी, अंजली पांडे, जानकी महर, ज्योति बोरा, सोनी पांडे, ममता सामंत, विपिन गहतोड़ी आदि ने बधाई दी हैै। 

chat bot
आपका साथी