हल्द्वानी से खड़िया लेकर राजस्थान जा रहे तेज रफ्तार ट्रक ने वृद्ध को मारी टक्कर, मौत

आम्रपाली चौकी क्षेत्र में भाखड़ा पुल के पास ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया। लामाचौड़ निवासी बहादुर नाथ गोस्वामी पैदल जा रहे थे। ट्रक पलटने से वह खडिय़ा के कट्टों के नीचे दब गए। वृद्ध की मौके पर ही मौत हो गई।

By Prashant MishraEdited By: Publish:Tue, 04 May 2021 07:49 AM (IST) Updated:Tue, 04 May 2021 07:49 AM (IST)
हल्द्वानी से खड़िया लेकर राजस्थान जा रहे तेज रफ्तार ट्रक ने वृद्ध को मारी टक्कर, मौत
जेसीबी व गैस कटर के माध्यम से चालक-परिचालक को बाहर निकाल कर अस्पताल भेजा गया।

जागरण संवाददाता, हल्द्वानी : खडिय़ा लदा ट्रक आम्रपाली चौकी क्षेत्र में पलट गया। ट्रक के नीचे दबने से स्थानीय वृद्ध की मौत हो गई। ट्रक चालक व क्लीनर को एंबुलेंस से अस्पताल भेजा गया है। जहां उनका इलाज चल रहा है। मृतक का शव पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी भेजा गया है।

खडिय़ा लदा ट्रक वाहन संख्या आरजे 52 जीए 7407 कमलुआगांजा हल्द्वानी से राजस्थान जा रहा था। सोमवार अपराह्न करीब पौने चार बजे मुखानी थाने के आम्रपाली चौकी क्षेत्र में भाखड़ा पुल के पास ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया। इस दौरान लामाचौड़ निवासी बहादुर नाथ गोस्वामी पुत्र गुसाई नाथ उम्र 65 वर्ष पैदल ही बेल तोडऩे के लिए जंगल की ओर जा रहे थे। ट्रक पलटने से वह खडिय़ा के कट्टों के नीचे दब गए। जिससे वृद्ध की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि चालक प्रधान पुत्र बन्ना निवासी सांवरिया थाना लांबा, हरिसिंह टोक राजस्थान व क्लीनर हरिराम पुत्र रामलाल निवासी बासू थाना टोडाराय सिंह टोंक, राजस्थान घायल हो गए। दोनों ट्रक के अंदर ही फंस गए। मुखानी थाना अध्यक्ष सुशील कुमार ने बताया कि जेसीबी व गैस कटर के माध्यम से दोनों को बाहर निकाल कर अस्पताल भेजा गया।

ओवर स्पीड बनी दुर्घटना की वजह

भाखड़ा पुल के पास ट्रक दुर्घटना का कारण ओवर स्पीड बताया जा रहा है। पुल के पास मोड़ होने के चलते 22 टायर का भारी ट्रक अधिक स्पीड के चलते अनियंत्रित हो गया। मौके पर जाम की स्थिति रोकने के लिए ट्रैफिक निरीक्षक राकेश माहरा ने पहुंचकर मोर्चा संभाल लिया। जिसमें सड़क के दूसरी ओर से बारी-बारी से वाहनों को पास कराया गया। वहीं जेसीबी की मदद से ट्रक को भी किनारे किया गया।

Uttarakhand Flood Disaster: चमोली हादसे से संबंधित सभी सामग्री पढ़ने के लिए क्लिक करें

chat bot
आपका साथी