हल्द्वानी में वृद्ध को टक्कर मारकर लगाई 49 हजार रुपये की चपत

बाइक सवार उचक्के ने बुजुर्ग को धक्का मार कर उठाने का बहानेे से पैसे चोरी कर ल‍िए। बाद में जेब चेक की तो नकदी गायब देख पैरों तले जमीन खिसक गई। आस-पास तलाश करने के बाद कोतवाली पहुंच कर घटना की शिकायत दर्ज कराई है।

By Prashant MishraEdited By: Publish:Mon, 12 Apr 2021 07:28 PM (IST) Updated:Mon, 12 Apr 2021 07:28 PM (IST)
हल्द्वानी में वृद्ध को टक्कर मारकर लगाई 49 हजार रुपये की चपत
बैंक से पैसे निकालने वाले वृद्धों को खास तौर से निशाना बनाया जा रहा है।

जागरण संवाददाता, हल्द्वानी : बैंक से पैसे निकाल घर जा रहे वृद्ध को टक्कर मार 49 हजार रुपये की चपत लगा दी। वृद्ध की शिकायत पर कोतवाली पुलिस मामले की विवेचना में जुट गई है।  नगर में आपराधिक घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं। बैंक से पैसे निकालने वाले वृद्धों को खास तौर से निशाना बनाया जा रहा है। मल्ला गोरखपुर निवासी वन विभाग से सेवानिवृत्त हेम चंद्र सनवाल सोमवार को स्टेट बैंक की मुख्य शाखा में पैसे निकालने गए थे। पूर्वाह्न करीब 11 बजे वह जेब में 50 हजार रुपये लेकर पैदल ही घर की ओर वापस लौट रहे थे। बैंक से बाहर आकर एक हजार रुपये निकाल कर अलग रख लिये।

आरोप है कि बाइक सवार उचक्के ने उन्हेंं धक्का मार दिया। उठाने का बहाना करते हुए जेब से पैसे उड़ा दिये। बाद में जेब चेक की तो नकदी गायब देख पैरों तले जमीन खिसक गई। आस-पास तलाश करने के बाद कोतवाली पहुंच कर घटना की शिकायत दर्ज कराई है। एसपी सिटी डा. जगदीश चंद्र का कहना है कि स्टेट बैंक व आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल कर उचक्कों को चिन्हित करने का प्रयास किया जा रहा है। 

एक माह पहले भी हुई थी इसी तरह से घटना

एक माह पहले भी यह घटना हो चुकी है। जिसमें सेना से सेवानिवृत्त वृद्ध एसबीआई से पैसे निकालकर घर जा रहे थे। इस दौरान उचक्के ने पैसे गिरने का हवाला देकर बैग से 14 हजार रुपये निकाल लिये थे। जिसमें अभी तक कुछ पता नहीं चल सका है। 

Uttarakhand Flood Disaster: चमोली हादसे से संबंधित सभी सामग्री पढ़ने के लिए क्लिक करें

chat bot
आपका साथी