CBSE 10th Result 2021 : अल्‍मोड़ा में होली एंजिल की प्रियांशी व यशार्थ 99.2 प्रतिशत पाकर जिलेे में आए अव्‍वल

सीबीएसइ 10वीं की परीक्षा में बेटियों ने दिखा दिया वह बेटों से कम नहीं। होली एंजिल पब्लिक स्कूल की छात्रा प्रियांशु व यशार्थ (99.2 प्रतिशत) जनपद में सबसे मेधावी रहे। दोनों ने बराबर अंक अर्जित किए। आंतरिक मूल्यांकन के आधार परीक्षार्थियों की प्रतिभा का आकलन कर परीक्षाफल तैयार किया गया।

By Prashant MishraEdited By: Publish:Tue, 03 Aug 2021 06:56 PM (IST) Updated:Tue, 03 Aug 2021 06:56 PM (IST)
CBSE 10th Result 2021 : अल्‍मोड़ा में होली एंजिल की प्रियांशी व यशार्थ 99.2 प्रतिशत पाकर जिलेे में आए अव्‍वल
आंतरिक मूल्यांकन के आधार परीक्षार्थियों की प्रतिभा का आकलन कर परीक्षाफल तैयार किया गया।

जागरण टीम, अल्मोड़ा/ रानीखेत : केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसइ) 10वीं की परीक्षा में बेटियों ने दिखा दिया वह बेटों से कम नहीं। होली एंजिल पब्लिक स्कूल की छात्रा प्रियांशु व यशार्थ (99.2 प्रतिशत) जनपद में सबसे मेधावी रहे। दोनों ने बराबर अंक अर्जित किए। कोरोना से जंग के बीच अबकी विद्यार्थियों के ऑनलाइन यूनिट टेस्ट, अद्र्र्धवार्षिक व प्री बोर्ड परीक्षा के साथ ही आंतरिक मूल्यांकन के आधार परीक्षार्थियों की प्रतिभा का आकलन कर परीक्षाफल तैयार किया गया। 

होली एंजल में प्रियांशी व यशार्थ का जलवा 

होली एंजिल पब्लिक स्कूल (हैप्स) में प्रियांशी गुप्ता व यशार्थ चंद्रा (99.2) संयुक्त रूप से विद्यालय के प्रतिभशाली विद्यार्थी बने। मेनका बिष्ट (96.8) दूसरे व मानस दुम्का (95) तीसरे स्थान पर रहे। 

केवी अल्मोड़ा में आदित्य प्रतिभाशाली 

केंद्रीय विद्यालय (केवी) में आदित्य तिवारी (98.4) पहले स्थान पर रहे। रेणुका पांडे ( 97.4) तथा अंशिका पंत ( 95.6) ने द्वितीय व तृतीय स्थान हासिल किया।   

एपीएस में विक्रम ने बाजी मारी 

आर्मी पब्लिक स्कूल (एपीएस) में विक्रम भट्ट(97.8 ) विद्यालय टॉपर रहे। वहीं कविशा बिष्ट ( 96.6) व गर्विता गोस्वामी(96.4) ने क्रमश: द्वितीय व तृतीय स्थान हासिल किया। 

महर्षि में शालिनी चमकी 

महर्षि विद्या मंदिर में शालिनी बिष्ट (95.3) स्कूल टॉपर रही। वहीं तन्मय जोशी  (92.8) तथा सिद्धि पंत  (91.8 ) द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहीं। विद्यालय का परीक्षाफल उत्कृष्ट रहा। 

दृष्टि बियरशिवा में छाई 

बियरशिवा सीनियर सेकेंडरी स्कूल में दृष्टि पांडे (99) ने स्कूल टॉप किया। वहीं कौशल पांडे (98.66) व प्रियांशु शर्मा (96) ने द्वितीय व तृतीय स्थान हासिल किया।     

शारदा स्कूल में दीया अव्वल 

शारदा पब्लिक स्कूल में दीया जोशी (99.2) ने बाजी मारी। वहीं उज्जवल पाठक (97.4) व तनस्वी देवली  (97.2) ने द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया। स्कूल का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा। 

स्प्रिंग डेल्स में तुलिका का कमाल 

स्प्रिंग डेल्स स्कूल में तुलिका (95) ने स्कूल टॉप किया। मोहित बिष्ट (93) व यामिनी रौतेला ने (90) ने द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया। परीक्षा परिणाम शत-प्रतिशत रहा। 

सोमेश्वर के आनंदवैली में निशांत छाए 

आनंद वैली सीनियर सेकेंडरी स्कूल में निशांत राना (94) ने स्कूल टॉप किया। वहीं उर्वशी आर्या  (93) व हर्षित आर्या (92.4) ने द्वितीय व तृतीय स्थान हासिल किया। प्रधानाचार्य अशोक शर्मा ने सभी छात्र-छात्राओं के उज्ज्वल भविष्य की कामना की है। 

जीडी बिड़ला में पार्थ शीर्ष पर 

जीडी बिड़ला मेमोरियल स्कूल रानीखेत में पार्थ भगत(98.4 ) ने स्कूल टॉप किया। वहीं शशांक राजन (95.2) व आयुष अस्वाल (94.2) ने क्रमश: दूसरा व तीसरा स्थान हासिल किया। स्कूल का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा।

एपीएस में संजना अव्वल

आर्मी पब्लिक स्कूल (एपीएस) में संजना (98.6) अव्वल रहीं। नैंसी पांड, अंशुल, कैलाश भट्ट व गुंजिका अधिकारी (98.4) संयुक्त रूप से द्वितीय स्थान पर रहे। 

बियरशिवा में बेटियों का दबदबा 

बियरशिवा स्कूल की कार्तिका कैड़ा (92.4) प्रथम रही। अंशिका जोशी (92) व कृतिका देवड़ी (90) द्वितीय व तृतीय रही। 

केंद्रीय विद्यालय में अनमोल प्रथम 

केंद्रीय विद्यालय रानीखेत (केवी) में अनमोल साहू (96.4) अव्वल रहे। मयंक जोशी (96.2) व साक्षी नेगी (96) तृतीय स्थान पर रही। 

भिकियासैंण में अनुष्का का डंका 

सनराइज कॉन्वेंटर स्कूल भिकियासैंण में अनुष्का गोस्वामी (92.33) सबसे प्रतिभावान रहीं। गरिमा नेगी व कार्तिक अग्रवाल (91.83) संयुक्त रूप से द्वितीय रहे। गौतम तड़ागी ने (91.17), प्राची पांडे (90.33), आश्मि मुशर्रफ (90.17), नितिन सती (90.5) व जतिन बिष्टï 90 प्रतिशत अंक अर्जित किए।

chat bot
आपका साथी