Uttrakhand Board Result 2021: अल्‍मोड़ा में इंटर में बेटियां तो हाईस्कूल में बेटों का दबदबा

Uttrakhand Board Result 2021 12वीं में 99.83 फीसद छात्राएं व 99.81 प्रतिशत छात्र सफल रहे। वहीं 10वीं में 98.49 प्रतिशत छात्राएं व 98.94 छात्र उत्तीर्ण हुए। जिले का संपूर्ण परीक्षाफल 99.27 फीसद रहा। हाईस्कूल व इंटरमीडिएट में जनपद के 316 विद्यालयों के 20645 परीक्षार्थी पंजीकृत थे। इनमें 20489 उत्तीर्ण हुए।

By Prashant MishraEdited By: Publish:Sat, 31 Jul 2021 05:54 PM (IST) Updated:Sat, 31 Jul 2021 05:54 PM (IST)
Uttrakhand Board Result 2021: अल्‍मोड़ा में इंटर में बेटियां तो हाईस्कूल में बेटों का दबदबा
अल्मोड़ा इंटर कॉलेज (एआइसी) में हर्षित पंत (91.8) 12वीं के टॉपर रहे।

जागरण टीम, अल्मोड़ा: उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद की 10वीं व 12वीं बोर्ड परीक्षा के परिणाम घोषित कर दिए गए हैं। कोरोना से जंग के बीच जनपद में इंटरमीडिएट की बेटियां अव्वल रहीं। हाईस्कूल में बेटों ने बाजी मारी। 12वीं में 99.83 फीसद छात्राएं व 99.81 प्रतिशत छात्र सफल रहे। वहीं 10वीं में 98.49 प्रतिशत छात्राएं व 98.94 छात्र उत्तीर्ण हुए। जिले का संपूर्ण परीक्षाफल 99.27 फीसद रहा। हाईस्कूल व इंटरमीडिएट में जनपद के 316 विद्यालयों के 20645 परीक्षार्थी पंजीकृत थे। इनमें 20489 उत्तीर्ण हुए। 

ये इंटरमीडिएट की मेधाएं 

एआइसी में हर्षित टॉपर 

अल्मोड़ा इंटर कॉलेज (एआइसी) में हर्षित पंत (91.8) 12वीं के टॉपर रहे। अ िाषेक चौहान (87) तथा तारा चंद्र कर्नाटक ने(83) प्रतिशत अंक प्राप्त द्वितीय व तृतीय रहे। 

रैमजे में हिमांशु ने बाजी मारी 

रैमजे इंटर कालेज में हिमांशु चिलवाल ने (74) प्रतिशत अंकों के विद्यालय टॉपर रहे। वहीं मोहित चुनारा(73) तथा रोहित प्रसाद ने द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया। 

आर्यकन्या में आरुषि प्रथम 

आर्यकन्या इंटर कालेज में आरूषि कुकरेती (94) ने टॉप किया। ममता जोशी (90.6) तथा ऊषा चौहान (85) द्वितीय व तृतीय रहीं। 

विवेकानंद में अनुराग का परचम 

विवेेकानंद इंटर कालेज में अनुराग ठाकुर (96.4) टॉपर रहे। दीपक पांडे (95.2) व जितेंद्र सिजवाली (95) ने दूसरा व तीसरा स्थान प्राप्त किया। प्रधानाचार्य मोहन सिंह रावल ने सफल विद्यार्थियों को बधाई दी। 

पारस विद्यालय टॉपर 

जीआईसी अल्मोड़ा में पारस पांडे (92) फीसद अंकों के साथ विद्यालय टॉपर रहे। वहीं विशाल नेगी ने (90) फीसद अंकों के साथ दूसरा स्थान प्राप्त किया। विद्यालय के प्रधानाचार्य मदन सिंह मेर ने सभी विद्यार्थियों को शु शुकामनाएं देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है। 

जीजीआईसी में दिव्या ने मारी बाजी 

जीजीआईसी में दिव्या धामी (95) विद्यालय टॉपर रही। इसके अलावा गरिमा भैसोड़ा (90.8) व नेहा आर्या (86) प्रतिशत अंकों के साथ दूसरा व तीसरा स्थान हासिल किया। विद्यालय की प्रधानाचार्या ने स ाी छात्राओं के बेहतर भविष्य की कामना की है।

एडम्स में दीपिका चमकी 

एडम्स बालिका इंटर कॉलेज में दीपिका पांडे (88.6) टॉपर रही। हिमानी देवली (86.4) व अंजली मेहरा (85.8) द्वितीय व तृतीय रहीं। 

एनआइसी रानीखेत में बेटियों का दबदबा 

नेशनल इंटर कॉलेज में छात्राएं अव्वल रहीं। स्पर्श भारती (78.8) प्रथम, भरत सिंह मेहरा (77.8) व मुकेश नेगी (74.4) तृतीय पायदान पर रहे।

ये हाईस्कूल की मेधाएं 

10वीं की बोर्ड परीक्षा में एआइसी में हिमांशु अस्वाल (84) अव्वल रहे। महेंद्र कुमार (83) व 

पवन कुमार गुप्ता (75) द्वितीय व तृतीय पायदान पर रहे। प्रधानाचार्य सुदर्शन लाल साह ने बच्चों के उज्ज्वल ाविष्य की कामना की है।   

 

रैमजे में फरहान अव्वल 

रैमजे इंटर कालेज में 10 वीं की परीक्षा में फरहान अंसारी(72) फीसद अंकों के साथ अव्वल रहे। वहीं अदनान (72) व सागर आर्या (68) ने दूसरा व तीसरा स्थान हासिल किया। प्रधानाचार्य विनय विल्सन ने बताया कि परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा। 

आर्य कन्या में भूमिका ने मारी बाजी 

आर्य कन्या इंटर कालेज में भूमिका चौहान (88.2) फीसद अंकों के साथ पहले स्थान पर रही। वहीं मीनाक्षी आर्या(88) व फिरदौस ने दूसरे व तीसरे स्थान पर रही। 

विवेकानंद में धीरज अव्वल 

विवेकानंद इंटर कालेज में धीरज फत्र्याल (98.4) अंक लाकर स्कूल में प्रथम स्थान पर रहे। वहीं प्रियांशु नयाल (98.2) व दिवाकर जोशी (97.6) ने दूसरा व तीसरा स्थान हासिल किया। 

जीआईसी में मोहित चमके 

जीआईसी अल्मोड़ा में मोहित बोरा (84.4) ने विद्यालय टॉपर रहे। वहीं संजय सतवाल (83.6) सेकंड टॉपर रहे।  

जीजीआईसी में गर्विता शीर्ष पर 

जीजीआईसी अल्मोड़ा में गर्विता भाकुनी (91) अपनी कक्षा में टॉपर रही। वहीं रितिका कांडपाल (88.6) ने दूसरा तथा भारती बिष्ट व सिमरन आर्या (86.4) ने तीसरा स्थान हासिल किया। 

दीया आर्या ने मारी बाजी 

एडम्स इंटर कॉलेज में दीया आर्या (90.8) ने परचम फहराया। चंदनी कुमारी (86.6) व गरिमा कांडपाल (83) दूसरे व तीसरे पायदान पर रहीं। प्रधानाचार्या सुनीति तिमोथी ने छात्राओं के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। 

हिमांशु ने किया मानिला टॉप 

जीआइसी मानिला में हिमांशु लखचौरा (83.6) ने विद्यालय टॉप किया। दीक्षा नैलवाल ने 76.6, नीरज उपाध्याय 77.2 व बबीता बिष्टï ने 68.40 अंक अर्जित किए। 

एनआइसी रानीखेत में शिवांगी अव्वल 

रानीखेत: नेशनल इंटर कॉलेज रानीखेत में शिवांगी रावत (94) टॉपर रही। दीक्षा राणा (93) व राकेश रावत (91.6) द्वितीय व तृतीय रहे। 

chat bot
आपका साथी