खेत में छान लगाकर किया जा रहा अवैध खनन, तीन लोगों के खिलाफ कार्रवाई

तराई पूर्वी वन प्रभाग के वन सुरक्षा वन की टीम ने प्रभारी क्षेत्राधिकारी चंदन सिंह अधिकारी ने नेतृत्व में बिंदुखत्ता क्षेत्र में छापामार अभियान चलाया।

By Skand ShuklaEdited By: Publish:Sat, 25 May 2019 12:43 PM (IST) Updated:Sat, 25 May 2019 12:43 PM (IST)
खेत में छान लगाकर किया जा रहा अवैध खनन, तीन लोगों के खिलाफ कार्रवाई
खेत में छान लगाकर किया जा रहा अवैध खनन, तीन लोगों के खिलाफ कार्रवाई

लालकुआं, जेएनएन : तराई पूर्वी वन प्रभाग के वन सुरक्षा वन की टीम ने प्रभारी क्षेत्राधिकारी चंदन सिंह अधिकारी ने नेतृत्व में बिंदुखत्ता क्षेत्र में छापामार अभियान चलाया। इस दौरान टीम को वहां पर खेतों में अवैध खनन कर खोदे गए गड्ढे दिखाई दिए। जिसपर टीम ने तीन लोगों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए खेतों में बनाई गई छान तोड़ दी। मुखबिर की सूचना पर वन सुरक्षा वन की टीम ने बिंदुखत्ता के इंद्रानगर दो में छापमार की। इस दौरान टीम वहां का नजारा देख दंग रह गई थी। माफिया द्वारा वहां अवैध उपखनिज निकाल कर अवैध रूप से बनाए गए विशालकाय गड्डे बनाए गए थे। जिसपर टीम द्वारा खेत स्वामी अमित नाथ पुत्र खुशाल नाथ, कमलेश नाथ पुत्र त्रिलोक नाथ व शेखर मेलकानी पुत्र बच्चीराम मेलकानी के खिलाफ भारतीय वन अधिनियम की धाराओं में कार्रवाई करते हुए रेता छानने वाली छान तोड़ी दी। वन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि बिंदुखत्ता में अवैध खनन की काफी शिकायत मिल रही है। जिसके लिए अभियान चलाकर खनन माफिया के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। टीम में वन दारोगा प्रेमराम, संतोष सिंह भंडारी, वन आरक्षी हरदीप नयाल, हिमांशु, नीरज रावत व चंदन बेदी आदि थे।

अवैध खनन में ट्रैक्टर सीज

तराई केंद्रीय वन प्रभाग के प्रभागीय वनाधिकारी आरके सिंह के नेतृत्व में वन क्षेत्राधिकारी सावित्री गिरी के नेतृत्व में हल्द्वानी रेंज के वन कर्मियों की टीम ने गस्त के दौरान हल्दूचौड़ के पास अवैध खनन का परिवहन कर रहे टै्रक्टर को पकड़कर सीज किया। वन क्षेत्राधिकारी ने बताया कि आरबीएम से लदे टैक्टर ट्रॉली यूके04सीए - 2478 के पास उपखनिज से संबंधित कोई भी दस्तावेज नहीं थे। जिसपर वाहन को वन अधिनियम की सुसंगत धाराओं के तहत सीज किया गया है। 

यह भी पढ़ें : एसओजी टीम ने चंदन का पेड़ काटने वाले तीन तस्कर दबोचे

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी