Uttarakhand Lockdown : असाइनमेंट ई-मेल से जमा कर सकेंगे इग्नू के छात्र, लास्‍ट डेट 30 अप्रैल

लॉकडाउन के चलते इग्नू (इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी) से जुड़े छात्र-छात्राएं अपने असाइनमेंट (सत्रीय कार्य) ई-मेल के माध्यम से जमा कर सकेंगे।

By Skand ShuklaEdited By: Publish:Wed, 08 Apr 2020 03:44 PM (IST) Updated:Wed, 08 Apr 2020 03:44 PM (IST)
Uttarakhand Lockdown : असाइनमेंट ई-मेल से जमा कर सकेंगे इग्नू के छात्र, लास्‍ट डेट 30 अप्रैल
Uttarakhand Lockdown : असाइनमेंट ई-मेल से जमा कर सकेंगे इग्नू के छात्र, लास्‍ट डेट 30 अप्रैल

हल्द्वानी, जेएनएन : लॉकडाउन के चलते इग्नू (इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी) से जुड़े छात्र-छात्राएं अपने असाइनमेंट (सत्रीय कार्य) ई-मेल के माध्यम से जमा कर सकेंगे। इसकी अंतिम तिथि 30 अप्रैल निर्धारित की गई है।

इग्नू के देहरादून स्थित क्षेत्रीय केंद्र से मिली जानकारी के अनुसार असाइनमेंट जमा करने के लिए छात्रों को इग्नू की वेबसाइट से अपने असाइनमेंट के प्रश्नपत्र डाउनलोड करने होंगे। जिसके बाद इनका क्रमवार उत्तर ए4 साइज के सफेद पेपर पर लिखना होगा। सभी उत्तर हाथ से लिखे होने चाहिए। असाइनमेंट बनाने के लिए विवि की ओर से बनाई गई अध्ययन सामग्री का उपयोग करना होगा। यह सामग्री इग्नू कंटेंट एप या ई-ज्ञानकोष से प्राप्त की जा सकेगी। असाइनमेंट के पहले पेज पर छात्र का नाम, कार्यक्रम कोड, अनुक्रमांक, कोर्स कोड, अध्ययन केंद्र कोड, मोबाइल नंबर, ई-मेल, पत्राचार का पता और दिनांक लिखना अनिवार्य होगा। दूसरे क्रम में असाइनमेंट का प्रश्नपत्र, तीसरे क्रम में उत्तर (उत्तर की शुरूआत में प्रश्न का क्रम व पृष्ठ क्रमांक लिखना अनिवार्य) लिखना होगा। अंत में प्रत्येक पेज को स्कैन कर या फोटो खींचकर पीडीएफ बनाना होगा। जिसके बाद इन्हें संबंधित अध्ययन केंद्र की ई-मेल पर भेजना होगा।

यह भी पढें

रिटायर्ड होने के बावजूद कोरोन से लड़ने के लिए रंजना ने फिर ज्वाइन किया हॉस्पि‍टल

कोरोना से लड़ने के लिए पंत विवि ने कम्युनिटी रेडियो को बनाया हथियार

जाने अमेरिका के चलते भारत के नेशनल पार्क और चिड़ि‍याघर में क्यों हुआ अलर्ट

chat bot
आपका साथी