सड़क दुर्घटनाओं से आईजी खफा, ड्रिंक एंड ड्राइव पर लगाम लगाने को दिए निर्देश

उधमसिंह नगर और नैनीताल में बढ़ रही आपराधिक गतिविधियों पर चिंता व्यक्त करते हुए आईजी अजय रौतेला ने इन पर नियंत्रण के निर्देश दिए हैं। साथ ही विंटर सीजन और कोरोना नियंत्रण को लेकर चौकसी बढ़ाने को कहा है।

By Skand ShuklaEdited By: Publish:Tue, 24 Nov 2020 02:29 PM (IST) Updated:Tue, 24 Nov 2020 02:29 PM (IST)
सड़क दुर्घटनाओं से आईजी खफा, ड्रिंक एंड ड्राइव पर लगाम लगाने को दिए निर्देश
सड़क दुर्घटनाओं से आईजी खफा, ड्रिंक एंड ड्राइव पर लगाम लगाने को दिए निर्देश

नैनीताल, जेएनएन : उधमसिंह नगर और नैनीताल में बढ़ रही आपराधिक गतिविधियों पर चिंता व्यक्त करते हुए आईजी अजय रौतेला ने इन पर नियंत्रण के निर्देश दिए हैं। साथ ही विंटर सीजन और कोरोना नियंत्रण को लेकर चौकसी बढ़ाने को कहा है। इस बीच बागेश्वर एसओजी में तैनात राकेश भट्ट पुलिस मैन ऑफ दा मंथ चुना गया।

मंगलवार को आईजी अजय रौतेला ने मंडल के पुलिस अधिकारियों के साथ मासिक अपराध समीक्षा बैठक ली। मल्लीताल पुलिस महानिरीक्षक कार्यालय में ऑनलाइन आयोजित बैठक में आईजी रौतेला ने कहा कि बीते कुछ समय में मंडल के विभिन्न स्थानों पर सड़क दुर्घटनाओं की संख्या में खासा इजाफा हुआ है। इसका मुख्य कारण कोविड के दौर में एल्कोमीटर का प्रयोग न किया जाना है। ऐसी स्थिति में उन्होंने शराब के नशे में वाहन चलाने वाले चालकों के ब्लड सैंपल लिए जाने के निर्देश दिए।

इसके अलावा लगातार बढ़ रही चोरी की वारदातों में नियंत्रण को लेकर निर्देशित किया गया। कहा कि मंडल में पुलिस की ओर से चार नए अभियान शुरू किए जा रहे हैं। जिनमें मालों का निस्तारण, लंबित विवेचनाओं का निदान, वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी तथा इनामी अपराधियों को गिरफ्तार करना शामिल है। निरीक्षक के पदों पर पदोन्नति की प्रक्रिया गतिमान है। जल्द ही समय अवधि पूरी करने वाले पुलिस अधिकारी व कर्मचारियों के सेवा स्थान में परिवर्तन किया जाएगा।

आगामी दिनों में प्रस्तावित गुरु तेग बहादुर व गुरुनानक समेत विंटर सीजन समेत अन्य पर्वों को लेकर पुलिस सुरक्षा बढ़ाई जाए साथ ही कोरोना की रोकथाम को लेकर अगर जरूरत पड़े तो उल्लंघन करने वालों से सख्ती से निपटा जाए। नैनीताल व उधम सिंह नगर तथा हल्द्वानी में लगातार बढ़ रहे ट्रैफिक की समस्या के निस्तारण के अलावा खनन में ओवरलोडिंग को लेकर संबंधित वाहनों को तत्काल सीज करने के निर्देश दिए गए।

कहा कि इस पर लगाम लगाने के लिए पुलिस संबंधित जिलों में जिलाधिकारियों से सामंजस्य बनाते हुए समिति गठित कर ओवरलोडिंग पर लगाम लगाए। बैठक में बागेश्वर एसओजी में तैनात राकेश भट्ट को बीते दिनों बेहतर कार्य किए जाने पर पुलिस मैन ऑफ द मैच चुना गया। उन्हें नकद इनामी धनराशि के साथ ही प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया। बैठक में कुमाऊं मंडल के समस्त जिलों में तैनात पुलिस अधिकारी शामिल रहे।

chat bot
आपका साथी